गोरखपुर छात्राओं पर डंडे बरसाने वाली वार्डेन के खिलाफ कार्रवाई तेज

Updated: 05/08/2024 at 6:59 PM
1001409277

वायरल,बीएसए ने संज्ञान लेकर की कार्यवाही

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जनपद में कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय में छात्राओ की पिटाई करने वाली वार्डेन अर्चना पाण्डेय की संविदा समाप्त की जा रही है। आपको बता दे कि वार्डेन अर्चना पाण्डेय के द्वारा छात्राओं के पिटाई का वायरल वीडियो वायरल हुआ था। छात्राओं ने रोस्टर के अनुसार भोजन न देने की शिकायत की थी जिस पर वार्डेन ने छात्राओ को डंडे से पीटा था। जिसके बाद छात्रा अपना चोट वीडियो में दिखाती हुई नजर आ रही थी । बीएसए से बात करने पर जांच के निर्देश दिए थे । अब जांच रिपोर्ट आ गयी है। जिसके सम्बध में बीएसए रामेंद्र सिंह ने बताया कि खजनी के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का प्रकरण संज्ञान में है इसमें वार्डेन के द्वारा कुछ बच्चियों की पिटाई की गई थी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस प्रकरण में जांच समिति को जांच कर रिपोर्ट देने केलिए सोमवार तक नि र्देश दिये गये थे। 

जिसका रिपोर्ट आ गया है।

 

क्या था वार्डन पर आरोप रो

आरोप है कि छात्राओं को फिनायल और एसिड से ट्वायलेट साफ करवाया जाता है, इसके लिए उन्हें ब्रश भी नहीं दिया जाता है। रसोईया द्वारा भोजन पकाने में घोर लापरवाही बरती जाती है, वार्डेन द्वारा मेन्यू के अनुसार भोजन नहीं बनवाया जाता है।

छात्राओं ने जांच टीम को बताया, बेरहमी से की गई पिटाई

इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो में चोट दिखाती दिख रही छात्राएं शिवांगी, अनुष्का गुप्ता, द्विव्यांशी कन्नौजिया, रोशनी, कुमारी, शालू कुमारी ने जांच टीम के सदस्यों को बताया कि वार्डेन ने डंडे से उनकी बेरहमी से पिटाई की है। जिससे उनके हाथ, पैर समेत शरीर के अन्य जगहों पर चोट आई है।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो इसमें वार्डेन की संविदा समाप्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है। वीडियो के आधार पर जब जांच कराई गई तो वार्डेन दोषी पाई गई है। उंन्होने बताया कि जिन बच्चों को चोट लगी थी वह बच्चियां अब स्वस्थ्य है उनकी पढ़ाई अच्छे ढंग से चल रही है ।

First Published on: 05/08/2024 at 6:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India