देवरिया। सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा बिनय कुमार सहाय ने बताया कि आज देवरिया स्थित राजकीय आश्रम पद्धति इंटर कॉलेज, मेहरौना में फूड प्वाइजनिंग की सूचना पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने कॉलेज स्थित किचन एवं स्टोर का निरीक्षण किया एवं कुल सात नमूने संग्रहित किया गया, जिसमें तैयार रोटी, तैयार दाल, तैयार सब्जी, मिर्च पाउडर, काबुली चना, सरसों तेल एवं मिक्स अचार शामिल थे।
संजय राय पहलवान बने भारतीय डाक विभाग नई दिल्ली पोस्टल स्पोर्टस बोर्ड के मेंमबर
मौके पर संचालक राजकुमार गुप्ता की उपस्थिति में नमूना संग्रहण की कार्रवाई संपन्न की गई। भंडारण एवं किचन के संचालन में पाई गई कमियों के संबंध में उनको अवगत कराते हुए विभाग की तरफ से एक नोटिस जारी की जा रही है। सभी नमूने जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं, जहां से रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।