DCP हटाए गए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख इलाके में एक कैब चालक से पैसा लूट करने वाले ट्रेनी सब इंस्पेक्टर और उसके दो साथियों पर बड़ा एक्शन हुआ है. UP पुलिस के ट्रेनी सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा ने दो साथियों संग मिलकर एक कैब ड्राइवर से लूटपाट की। अब FIR दर्ज हुई। ट्रेनी SI अमित मिश्रा को अरेस्ट किया गया है। बिसरख थाने के SHO अरविंद सिंह, चौकी इंचार्ज गौर सिटी-1 सब इंस्पेक्टर रमेश चन्द्र और सब इंस्पेक्टर मोहित को निलम्बित कर दिया है। जानकारी होने के बावजूद घटना छिपाने पर DCP सुनीति को हटाया गया है। पुलिस आयुक्त ने डीसीपी सेंट्रल जोन सुनिति को उनके पद से हटाते हुए उनकी जगह शक्ति मोहन अवस्थी को डीसीपी सेंट्रल नोएडा के पद पर नियुक्त किया है
क्या था मामला…
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बागपत के बड़ौत निवासी राकेश तोमर कैब चलाते हैं। वह 2 अगस्त की रात करीब एक बजे दिल्ली के पंचशील विहार से एक महिला यात्री को छोड़ने के लिए 11वीं एवेन्यू स्थित गौर सिटी आए थे। आरोप था कि दो कार में सवार पांच लोग उनके पास आए। उन्होंने उन्हें नीचे उतार दिया और अभद्र व्यवहार किया। इनमें से एक पुलिस की वर्दी में था। वह लोग उन्हें और महिला सवारी को अपनी गाड़ी में बैठाकर सुनसान स्थान पर ले गए। उनके साथ मारपीट करके 7 हजार रुपया छीन लिया, इस घटना में शामिल दो गाड़ियों एक स्कॉर्पियो और हुंडई वेन्यू को पुलिस ने सीज किया है. सब इंस्पेक्टर अमित मिश्रा और उसके साथियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके दो साथियों अभिनव और आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम में रवाना की गई है.