मांगों को लेकर समाजवादी मजदूर सभा का कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

Updated: 09/08/2024 at 2:00 PM
Samajwadi Mazdoor Sabha

देवरिया। जनपद देवरिया में समाजवादी सभा मजदूर संगठन के कार्यकर्ताओं ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के सुभाष चौक से शुरू होकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा जहां जमकर नारेबाजी हुई।बाद में किसानों की समस्याओं के लिए राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। मिडिया से बातचीत के दौरान कार्यकर्ताओं ने बताया कि प्रदेश में असंगठित मजदूरों की आबादी करोड़ों में आवास एवं प्रवास करती है जो प्रदेश के विभिन्न उद्योगों में कार्यरत है। ये श्रमिक सामाजिक सुरक्षा, जीवन सुरक्षा, रोजगार सुरक्षा व मूलभूत सुविधाओं से वंचित जीवन यापन कर रहे हैं। एन०डी०ए० सरकार के 10 वर्षों का कार्यकाल मजदूरों के लिए कष्टकारी सिद्ध हुआ।

मत्स्य पालन के नवीन योजना हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त निर्धारित

सरकार ने अपने मित्र उद्योगपतियों को खुश करने के लिए श्रम कानून में बड़ा बदलाव किया है। अतः हम सरकार से मांग करते हैं कि देश व प्रदेश के करोड़ों मजदूरों के हितों को देखते हुए नये श्रम कानून को रद्द किया जाए तथा हमारे मांगों को पूरा किया जाए। जिसमें गौरीबाजार चीनीमील मजदूरों के बकाया 14 करोड़ 73 लाख 85 हजार 22 रू० अभिलम्ब भुगतान, एक करोड़ 62 लाख रू० गन्ना कास्तकारो अभिलम्ब भुगतान ,गौरीबजार में बस स्टेशन की स्थापना कराना ताकि यात्रियों को असुविधा न हो,पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का कल्याण बोर्ड भ्रष्टाचार के कारण पिछले 6 माह से बंद पोर्टल फिर शुरू कराना ,न्यूनतम वेतन कानून में संशोधन करते हुए इसे सबके लिए न्यूनतम वेतन 26000/-रू० प्रतिमाह हो और इसे मूल्य सूचकांक से जोड़ा जाना।स्थाई बारहमासी कामों के लिए ठेका प्रथा बन्द हो, ठेका मजदूरों का उद्योग संस्थानों में उनके जैसे काम करने वाले निमित मजदूरों के बराबर वेतन व तमाम भत्ते व हित लाभ देना ,ट्रेड यूनियन का पंजीकरण 45 दिनों की सीमा के अन्दर अनिवार्य किया जाना और आई०एल०ओ० कन्वेंशन के प्रस्ताव 87 व 98 का तुरन्त रेशिफिकेशन किया जाना,रोजगार सृजन के लिए ठोस कदम उठाया जाना इत्यादि शामिल था।

First Published on: 09/08/2024 at 2:00 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India