मृतक आत्माओं ने जिलाधिकारी से लगाया न्याय की गुहार

Updated: 16/08/2024 at 7:48 PM
Deceased souls appealed to the District Magistrate for justice
जौनपुर। केराकत तहसील विकासखंड जलालपुर अंतर्गत बीबन मऊ ग्राम निवासिनी मृतक विधवा महिलाओं ने जिलाधिकारी से पत्राचार करते हुए न्याय की गुहार लगाया कि साहब अभी मैं जिंदा हूं।
जुगत जुगाड़ के दौर में भ्रष्टाचार आज शिष्टाचार बनकर रह गया है जिस कारण पीड़ितों की चीज पुकार आज गली, मोहल्ला, गांव से होकर न सिर्फ जिलाधिकारी के कानों तक पहुंच रही है बल्कि माननीय उच्च न्यायालय को भी हैरान और परेशान कर रही है।

एनटीपीसी दादरी के सहयोग से “स्वस्थ भारत शिक्षित भारत” अभियान 

जिसके अंतर्गत स्वर्ग सिधार चुके स्वर्गीय श्री राम और स्वर्गीय जयराम की विधवा पत्नियां 2 वर्ष पूर्व कागजों पर मृत दिखाकर रोक दी गई विधवा पेंशन की चमत्कारी और मायावी जुगाड़ से त्रस्त होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर न्याय की गुहार लगाती नजर आई। कागजों पर मृतक हो चुकी उपरोक्त दोनों जीवित महिलाए साहब मैं जिंदा हूं जैसे पोस्टर लेकर न सिर्फ कानून व्यवस्था को शर्मसार कर रही हैं बल्कि भ्रष्ट तंत्र और भ्रष्टाचारियों के काले कारनामों को उजागर कर रही हैं जिसके अंतर्गत सरकार एक तरफ जहां जीरो टॉलरेंस नीति के साथ-साथ भ्रष्टाचार को पूरी तरह से समाप्त करने पर कटिबद्ध नजर आती है वहीं भ्रष्टाचारी खुलेआम सरकार की नीतियों को तार-तार कर सरकारी धन का खुला दुरुपयोग करते नजर आ रहे हैं जो चिंता के साथ-साथ जांच का भी विषय नजर आता है।
First Published on: 16/08/2024 at 7:48 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India