गोरखपुर। खजनी थाने के क्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर के पास सिक्स लेन मार्ग दुर्घटना में लगभग 26 वर्षी युवक की हुई मौत हो गयी। छपिया निवासी चंदन निषाद नामक युवक गोरखपुर से मोटरसाइकिल से जा रहा था तभी उल्टी साइड से तेज रफ्तार से आ रही डंपर ने 26 वर्षीय युवक को रौंद डाला, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई। युवक के पास से उसका आधार कार्ड मिला है जिससे उसकी पहचान हुई।आधार कार्ड पर युवक का नाम चंदन निषाद छपिया गोरखपुर का है। वह गोरखपुर का निवासी हैं।

मौके पर मौजूद जनता ने बताया चंदन निषाद अपने साइड से जा रहा था हेलमेट नहीं लगाया था और उल्टी साइड से तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने, बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। मौके पर मौजूद जनता ने एंबुलेंस बुलाकर जिला अस्पताल के लिए भेजा।अक्सर हादसों के बाद यह बात कहते हुए सुना होगा कि जीवन और मौत इंसान के हाथ में नहीं होती, लेकिन खुद की ओर से बरती गई लापरवाही भी काफी हद तक मौत के पीछे जिम्मेदार साबित हुई है। दुपहिया वाहन चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहना गया। नतीजतन हादसों के बाद सिर में लगी चोट मौत की वजह बन गई। ऐसे में इस बात से पूरी तरह इंकार नहीं किया जा सकता कि अगर ये लोग हेलमेट लगाए होते, तो शायद इनकी जिंदगी बचाई जा सकती थी। सूचना पाकर खजनी थाना अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला पहुंचकर कार्रवाई में जुटे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *