सुरक्षा के जगह पर कैसे कोई कर सकता है आत्महत्या
परिवार के लोगों ने पोस्टमार्टम कराने से किया इनकार
तुर्तीपार/बलिया। बेल्थरा रोड तहसील क्षेत्र के उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा खैरा खास मधुबनी मौजा निवासी 24 वर्षीय मुकेश यादव की मऊ जिला जेल में फाँसी लगाकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस द्वारा मुकेश पर पास्को एक्ट में दर्ज मुकदमे पर भी सवालिया निशान लगने लगा है। एडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह व एडिशनल एसपी अनिल कुमार झा रविवार सुबह से लेकर शाम तक मृत युवक के घर पहुँच कर मुकेश यादव की पत्नी व अन्य परिवार के लोगों को मनाने में कई घण्टे लगे रहे। किन्तु मुकेश के परिवार के लोगों के द्वारा एक करोड रुपये की मांग, दो बीघा जमीन व पत्नी को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे। और मांग पूरी होने तक पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी नही हुए। वही इस सम्बन्ध मे लड़की का कहना है कि दशरथ इन्टर कालेज से पड़ी हूँ। हमारी उम्र 23 वर्ष है।
मुकेश यादव के साथ मन्दिर में शादी कर लिया था। हमारे पिता और भाई शादी पर राजी नही हुए और मुकेश पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर दिया। जिसके बाद उभांव पुलिस ने मुकेश यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लडकी के बालिक होने व मर्जी से शादी करने के बाद भी पुलिस द्वारा मुकेश यादव पर पास्को एक्ट की कारवाई करने पर लोगो द्वारा पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है कि दुष्कर्म के मामले में पास्को एक्ट में बलिया जेल से मऊ जिला जेल में बंद मुकेश यादव द्वारा जेल के शौचालय में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर मिलने पर परिवार के लोगों में कोहराम मच गया। मृतक मुकेश के गर्भवती पत्नी का रोते रोते बुरा हाल हो गया है।
वहीं दूसरी ओर एडीएम, एडिशनल ।एसपी क्षेत्राधिकारी और उभांव थाना के प्रभारी मुकेश के पत्नी, परिवार के साथ पोस्टमार्टम कराने व शव लेने के लिए समझाते बुझाते रहे। समाचार लिखे जाने तक परिवार के लोगों व अधिकारीओ के बिच काफी प्रयास कर मामले को सुलझा लिया गया है.