जुलूस का एहतमाम ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस के मौके पर

Updated: 16/09/2024 at 9:33 PM
Screenshot_2024-09-16-19-44-22-76

ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस पर धूमधाम से निकला जुलूस मोहम्मदी

देवरिया तहसील क्षेत्र अंतर्गत जगह-जगह जुलूस निकाला गया। पटेल नगर मदरसा मेराजुल उलूम से जुलूस मोहम्मदी का जुलूस पटेल नगर होते हुए जहाज घाट, थाना घाट , बड़ी मस्जिद दर्जी टोला होते हुए मुख्य सड़क से रुद्रपुर रोड वाईपास, देवरिया रोड बाईपास से पुराना बरहज होते हुए, नाका मस्जिद के पास सलाम पढ़ा गया। जुलूस के दौरान मदरसे के बच्चे सरकार की आमद मरहबा, हुजूर की आमद मरहबा आदि नारे की सदाएं बुलंद कर रहे थे। वापसी पर मदरसे के प्रांगण में अरशद हुसैन, यूनुस अहमद द्वारा शानदार नातिया कलाम पेश किया गया। इस कार्यक्रम में तकरीर करते हुए कारी सद्दाम साहब ने कहा कि हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम 21 अप्रैल 571 ई बा मुताबिक 12 रबी उल अव्वल को सुबह 4:45 पर मक्का मुकर्रमा में पैदा हुए। मोहम्मद साहब किसी एक वर्ग विशेष के लिए नहीं बल्कि पूरी कायनात के लिए रहमत बनकर आए, उन्होंने पूरी दुनिया में लोगों के बीच शांति का पैगाम दिया।वही सपा जिलाउपाध्यक्ष अवधेश चौधरी व ग्राम प्रधान मईल राजेश चौधरी ने मईल, पनिका,नरियांव, बाघ पिपरा के मोहम्मदी के जुलूस में शामिल होकर ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर लोगो को बधाई दी। इस अवसर पर अवधेश चौधरी ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह पर्व दुनिया में अमन एवं शांति का पैगाम देता है, आप सभी लोग इसे हर्षोल्लास के साथ मनाए। इस दौरान मईल से डॉक्टर आबिद अली,मोहम्मद राजा,मुस्कान, शमशाद,समीम हाजी,अदालत हुसैन,कममुद्दीन अंसारी,समसुद्दीन अंसारी,गब्बर चौधरी, नागेंद्र कुशवाहा, हरेराम कुशवाहा,संतोष कुमार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

वही बरहज से कार्यक्रम में मुख्य रूप से – सदर अब्दुल जब्बार राइन, हसनैन अंसारी, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता, अब्दुल खालिक, हाफिज आबिद रजा मिस्बाही, समाजसेवी श्री प्रकाश पाल,मोहम्मद फुरकान रजा, जावेद अख्तर राइन, शराफत अली, सिराज मंसूरी, मन्नान खान, अफजाल अंसारी, कुमेल राइन, मोहम्मद जकाउल्लाह,नाजिल अली,शाकिर अली,अली शेर,उमर मंसूरी,अफजल मंसूरी सहित आदि मौजूद रहे।

First Published on: 16/09/2024 at 9:33 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India