बरहज क्षेत्र में भी ईद उल मिलादुन्नबी हर्षोल्लास के साथ मनाया

Updated: 16/09/2024 at 10:14 PM
Eid ul Miladunnabi celebrated with great enthusiasm in Barhaj area also
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट।

बरहज-तहसील बरहज जनपद देवरिया जहां पूरे देश में ईद उल मिलादुन्नबी को मुस्लिम समुदाय के लोग काफी उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मना रहे थे वही यह उत्साह जनपद देवरिया के बरहज क्षेत्र में भी देखने को मिला। आपको बताते चलें हजरत मोहम्मद साहब का जन्म आज ही के दिन हुआ था एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों के धार्मिक ग्रंथ कुरान के मुताबिक ईश्वर ने उन्हें दुनिया में पूरे इंसानियत के लिए रहमत बनाकर भेजा था। जिनकी अच्छे कार्यों की प्रशंसा बहुत सारे धार्मिक ग्रंथो में भी है जिनके अच्छे कार्यों की प्रशंसा करते हुए मुस्लिम वर्ग के साथ-साथ अन्य वर्ग के लोग भी उनकी प्रशंसा करते हुए उनके आदर्शों को मानते हैं।

हर साल की तरह इस साल भी बरहज नगर पालिका क्षेत्र में ईद उल मिलादुन्नबी का शानदार जुलूस लोगों ने निकलते हुए हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की खुशियां मनाई यह जुलूस पटेल नगर पश्चिम वार्ड संख्या 18 में स्थित मदरसा मेराजुल उलूम मुतालिक अंजुमन आलमिया इस्लामिया से निकाली गई थी जो मेंन मार्केट से होते हुए रुद्रपुर रोड जहां नगर पालिका गौरा बरहज से भी इस मौके पर जुलूस निकाला गया था जो रूद्रपुर टैक्सी स्टैंड से यह दोनों जुलूस आपस में मिलकर नज्में पढ़ते हुए नारों के साथ खुशियां मनाते हुए बरहज नगर पालिका बस स्टैंड, पैना रोड सलेमपुर टैक्सी स्टैंड, से होकर अपने स्थान पर जाने के लिए वापस हुआ। जहां मेंन मार्केट में नाका मस्जिद के करीब इस जुलूस को रोककर सलाम पढ़ते हुए इस मुल्क में आपस में भाईचारागी एवं इस देश में अमन शांति के लिए लोगों ने दुआएं की।

बरहज क्षेत्र में स्थित अभिषेक इलेक्ट्रॉनिक के ओनर अभिषेक जायसवाल जो इस जुलूस में शामिल बच्चों के लिए बिस्कुट देते हुए पानी पिला रहे थे जो इस क्षेत्र के लिए एक गंगा जमुना तहजीब की मिसाल भी है। ऐसे ही कुछ व्यवस्था मेंन चौराहे के करीब अनीश मोबाइल के दुकान के ऑनर अनीस आलम ने भी जुलूस के लोगों के साथ-साथ हर आने जाने वाले लोगों के लिए बिस्कुट, शरबत एवं पानी पिलाने की व्यवस्था की हुई थी। बरहज नगर पालिका के करीब अनिश अहमद पोस्टमास्टर साहब , एवं इरफान अहमद अल्पसंख्यक विधानसभा अध्यक्ष बरहज, पुर्व चेयरमैन विरेन्द्र गुप्ता बरहज, विकास विश्वकर्मा पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष एवं सभाशद प्रतिनिधि बरहज , सपा के पूर्व अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष अब्दुल खालिक ने जुलूस के लोगों का स्वागत करते हुए जुलूस में शामिल बच्चों एवं आने जाने वाले लोगों को शरबत और पानी पिलाकर उनका सम्मान किया।पूरे जुलूस में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरहज पुलिस प्रशासन की पूरी टीम मौजूद देखी गई ताकि जुलूस में शांति व्यवस्था बनी रहे।
First Published on: 16/09/2024 at 10:14 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
1 Comment
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India