Rimjhim Shukla News : देवरिया जिले से खेल के क्षेत्र में नई-नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रहीं है. हाल ही में देवरिया जिले की बेटी रिमझिम शुक्ला ने कर्नाटक की अंडर 19महिला क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट टीम में अपनी जगह बनाई है, जो प्रदेश के साथ साथ ही इस जिले के लिए बड़ी गौरव की बात है.रिमझिम शुक्ला के पिता राजदेव शुक्ला शुरुआत से ही बेटी को क्रिकेटर बनाना चाहते थे। इसी वजह से शुरुआत से ही उन्हें इसी तरीके से तैयार किया गया। छोटी उम्र से ही रिमझिम कमाल करने लगी थी और अब जिला का नाम रोशन कर रही हैं।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज व बल्लेबाज़ रिमझिम का चयन अंडर -19 कर्नाटक प्रदेश क्रिकेट टीम में हुआ। चयन होने पर देवरिया के क्रिकेट प्रेमी खासे उत्साहित हैं। जानकारी के अनुसार रिमझिम शुक्ला को चेन्नई में बीसीसीआई अंडर 19 महिला टी20 ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुना गया है, 17 साल की रिमझिम शुक्ला कर्नाटक राज्य क्रिकेट में अंडर 19 का प्रतिनिधित्व करने वाली सबसे कम उम्र की खिलाडी बन गई है | देवरिया क्रिकेट एसोसिएशन के पद अधिकारी व सेक्टरी अब्दुल रहमान, राधेश्याम शुक्ला ने रिमझिम को इस उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी है. उनके चयन पर कोच नीरज वाजपेपी वरिष्ठ खिलाडी रामेश्वर प्रजापती, अतुल वर्मा, राहुल तिवारी , विनयः गुप्ता, बजरंगी मणि, आशिक अती राहुल, अभिषेक, विवेक आदि ने प्रसन्ता व्यक्त की।
अजय गुप्ता की रिपोर्ट