खेलो इंडिया में स्वर्ण पदक विजेता तुषिका वर्मा को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Updated: 27/09/2024 at 3:42 PM
1001679356

देवरिया। स्वर्गीय रविंद्र किशोर शाही स्टेडियम देवरिया में गिरीश सिंह, ताइक्वांडो कोच से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही ताइक्वांडो खिलाड़ी तुषिका वर्मा ने उत्तर प्रदेश की तरफ गुजरात के बड़ौदा में 19 से 22 सितम्बर 2024 तक अयोजित खेलो इंडिया महिला लीग के 52 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग करते हुए पहले मैच में राजस्थान के खिलाड़ी को 12-0, दूसरे मैच में दिल्ली को 7-0, सेमीफाइनल में गुजरात को 6-1 तथा फाइनल में उत्तराखंड के खिलाड़ी को 13-3 से पराजित कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अलावा प्रियंका कुमारी ने 73 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया।

          इनके देवरिया आगमन पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने सम्मानित किया एवं प्रोत्साहन कर कहा कि इसी तरह देश के लिए मेडल लाने का प्रयास करो। खिलाड़ियों को खेल की आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी अनुराग श्रीवास्तव, प्रशिक्षक गिरीश सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे। इनके इस सफलता पर देवरिया ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय कनोडिया क्रिकेट प्रशिक्षक अवधेश यादव, अभिमन्यु सिंह रिंकू देवरिया ओलंपिक संघ के अध्यक्ष संजय केडिया देवरिया ओलंपिक संघ के महासचिव अजय जायसवाल अभिषेक सिंह, अंकित चौहान , दिनेश कुशवाहा ने हार्दिक बधाई दी।

 

First Published on: 27/09/2024 at 3:42 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India