कैंपियरगंज, तुर्कवालिया, बढ़या कोठा बंधा में तेजी से हो रहा कटान

Updated: 30/09/2024 at 8:49 PM
Rapid cutting taking place in Campierganj, Turkwalia, Badhya Kotha Bandha
  • तुर्कवलिया में हो रहा तेजी से कटान
  • दर्जनों गांव का अस्तित्व खतरे में
  • उच्च अधिकारी पहुंचे बढ़या कोठा बंधा
  • नदी का पानी घटने से कटान तेज

गोरखपुर। भरोहिया ब्लॉक अंतर्गत राप्ती नदी बढ़या कोठा बंधा पर तेजी से कर रही कटान। जिससे दर्जन गांवों के अस्तित्व पर आन बनी है। तेजी से हो रहे कटान को रोकने का उपाय करने के लिए उच्च अधिकारी बंधे पर पहुंचे, पटान को रोकने का प्रयास की कोशिश कर रहे हैं। इस हथिया नक्षत्र में तीन दिनों से लगातार वर्षा हो रही है। जिसके वजह से नेपाल सहित पूर्वांचल की नदियां उफान पर हैं। राप्ती नदी का जलस्तर घट रहा है। बढ़या कोठा बंधे पर तुर्कवलिया गांव के सामने तेजी से कटान हो रहा है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है बाढ़ खंड विभाग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है लेकिन राप्ती नदी बंधे को काटने में कोई कोताही नहीं बरत रही जिससे तुर्कवलिया सहित अगल-बगल के दर्जनों भर से अधिक गांव के ग्रामीण दहशत में जी रहे हैं अगर बांध कट गया तो आस पास के गावों के घरों में पानी घुसने से कोई रोक नहीं पाएगा जहां जन धन की हानि होना स्वाभाविक है बरहाल प्रशासन अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए रात दिन मौके पर रह कर बंधे को कटने से बचाने का प्रयास कर रही है अगर गंगा मैया (राप्ती नदी) बढ़या कोठा बंधे को काटना ही चाहती है तो कोई उसे काटने से रोक नहीं पाएगा बंधा कट गया तो दर्जनों भर से अधिक गांव में राप्ती नदी का पानी जाने से कोई रोक भी नहीं सकता।

First Published on: 30/09/2024 at 8:49 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India