भरतपुर से विधायक का भतीजा 85 लाख की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार

Updated: 30/09/2024 at 8:51 PM
Bharatpur MLA's nephew arrested in fraud case of Rs 85 lakh

राजस्थान में भरतपुर के विधायक डॉ.सुभाष गर्ग के भतीजे तन्यम गर्ग को बूंदी पुलिस ने ठगी के मामले में गिरफ्तार कर लिया। बूंदी के व्यापारी से 85 लाख रुपए लेने के बाद भी माल नीं भेजा। व्यापारी ने कई बार तन्यम से संपर्क करने का प्रयास किया। जब संपर्क नहीं हुआ तो व्यापारी ने बूंदी के पुलिस थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। इसके बाद पुलिस ने भरतपुर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। 

तन्यम गर्ग को बूंदी देई के व्यापारी संजय गोयल ने खल सप्लाई करने के लिए 85 लाख रुपए एडवांस रुपए दे दिए। माल सप्लाई नहीं हुआ तो उसने तन्यम गर्ग से संपर्क किया। उसने व्यापारी का कोई जवाब भी नहीं दिया। बूंदी जिले के देई पुलिस थाने में व्यापारी संजय गोयल ने आरोपी तन्यम गर्ग के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया। आरोपी तन्यम गर्ग की तन्यम ट्रेडिंग कंपनी है, जो इस कंपनी के माध्यम से खल बेचता है। बूंदी का व्यापारी संजय लंबे समय से संपर्क में था, जो इससे खल खरीदता था। हर बार वह पैसे एकाउंट में डाल देता और आरोपी खल पहुंचा देता था। लेकिन, इस बार इसने पैसे एडवांस लेने के बाद भी खल नहीं पहुंचाई। आरोपी तन्यम गर्ग के खिलाफ 8 मामले दर्ज हैं। देई पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए भरतपुर पहुंची। आरोप है कि तभी विधायक डॉ. सुभाष गर्ग के पीएसओ मुकेश मीना ने गिरफ्तारी का विरोध किया। हेड कांस्टेबल परसराम गुर्जर को धमकाते हुए कहा कि तुम तो क्या भरतपुर पुलिस भी इसे गिरफ्तार नहीं कर सकती। इसके बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

First Published on: 30/09/2024 at 8:51 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India