देवरिया के अयान चौधरी फिर से बने रेलवे रणजी टीम के हिस्सा

Updated: 10/10/2024 at 4:08 PM
1001735274

देवरिया | वह कहते हैं ना कि अगर आपने काबिलियत है तो जमाना आपके कदमों में है अयान चौधरी ने एक बार पुनः रणजी रेलवे टीम मे जगह बनाकर ये साबित कर दिया कि अगर सच्ची लगन से मेहनत की जाए कोई भी कार्य असंभव नहीं है अयान लगातार दूसरी बार रेलवे की रणजी टीम का हिस्सा बने | 

हैसदर क्षेत्र के मलकौली गांव निवासी अयान चौधरी का चैन लगातार दूसरी बार रेलवे टीम के रणजी ट्रॉफी के लिए हुआ है। क्रिकेट का ककहरा जिला से सीखने के बाद झारखंड की अंदर-19 व 23 में मौका मिला फिर पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा। जिले के मालकौली गांव निवासी स्वर्गीय ब्रजभूषण यादव की पांच संतानों में सबसे छोटे अयान वर्ष 2008 में स्पोर्ट स्टेडियम व भुजौली कॉलोनी क्रिकेट ग्राउंड में कोच नीरज बाजपेई की देखरेख में क्रिकेट का ककहरा सीखने लगे। संवाददाता से बातचीत के दौरान नीरज बाजपेई ने बताया कि उनको शुरू से ही एहसास हो गया था अयान चौधरी में प्रतिभाशाली है और वे उसे निखारने में लग गए जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है अयान अपनी मेहनत से परिवार एवं देवरिया जिले का नाम रोशन कर रहे हैं |

सीनियर खिलाडी अतुल वर्मा ने कहा की इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रतिभा की बदौलत लेफ्ट आर्म स्पिनर के रूप में धीरे-धीरे अलग पहचान बनाई। आज लगातार दूसरी बार रेलवे की रणजी टीम में चुना गया। इनके चयन पर वरिष्ठ खिलाड़ी डॉक्टर राधेश्याम शुक्ल अतुल वर्मा रामेश्वर प्रजापति विनय गुप्ता अवनीश मिश्रा आशिक अली राहुल सिंह दिनेश यादव अभिषेक रावत, सुजीत चौरसिया करणपाल संजू सिंह विवेक सिंह आदि ने बधाई दी। क्रिकेट कोच नीरज बाजपेई ने शुभकामनाएं दी।  रेलवे का पहला मैच चंडीगढ़ से 11.10.24 चंडीगढ़ में खेला जाएगा तथा दूसरा मैच झारखंड और रेलवे का मैच अहमदाबाद में खेला जाएगा

 

अजय गुप्ता की रिपोर्ट

First Published on: 10/10/2024 at 4:08 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India