प्राचीन रामलीला समिति द्वारा रामलीला का भव्य शुभारंभ

Updated: 15/10/2024 at 10:56 PM
IMG-20241014-WA01991

भागलपुर देवरिया। भागलपुर की प्रसिद्ध रामलीला जो अनवरत सन् 1950 से चली आ रही है। जिसका भव्य शुभारंभ मंगलवार को किया जाएगा। जिसके अध्यक्ष दशरथ साहनी उपाध्यक्ष जयचंद यादव हैं।
रामलीला समिति के अध्यक्ष दशरथ साहनी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भागलपुर की रामलीला खेली जाएगी। उन्होंने कहा कि सन 1950 से लेकर आज तक अनवरत चलती आ रही रामलीला क्षेत्र में जानी-मानी रामलीला होती है। गांव के ही पात्रों द्वारा रामलीला का मंचन किया जाता है। वर्षों पहले अपने रावण का अभिनय कर ख्याति पाने वाले राकेश पांडे इस वर्ष फिर रावण का अभिनय करेंगे। इस रामलीला का मंचन 15 अक्टूबर दिन मंगलवार को सुनिश्चित किया गया है। जिसके मुख्य अतिथि बृजभूषण यादव ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रभु श्री राम के आदर्शों का चरित्र चित्रण किया जाएगा। इस प्राचीन रामलीला समिति के सदस्य गण डॉक्टर गणेश सिंह,कपूर वर्मा, शंभू जयसवाल, हरिशंकर यादव, हरचंद सिंह, अजय यादव, राकेश पांडे, मोहन जायसवाल, राहुल यादव, विश्वंभर जायसवाल,अहमद अली ओम प्रकाश पांडेय इत्यादि लोग हैं।

First Published on: 15/10/2024 at 10:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India