विश्व मानक दिवस के अवसर पर भव्य मानक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

Updated: 15/10/2024 at 10:56 PM
Grand Standard Mahotsav program organized on the occasion of World Standards Day

दिनांक 14 अक्टूबर 2024 को भारतीय मानक ब्‍यूरो की गाजियाबाद बाद शाखा कार्यालय द्वारा विश्व मानक दिवस के अंतर्गत एकदिवसीय मानक महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन होटल एसके क्लाइड ग्रैंड में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डॉ. आरके त्यागी ( उप महानिदेशक, केंद्रीय क्षेत्र, भारतीय मानक ब्यूरो) व सम्मानीय अतिथि पदमश्री उस्ताद फैयाज वासिफुद्दीन डागर (ध्रुपद शैली के भारतीय शास्त्रीय गायक ) तथा सम्मानीय अतिथि श्री निखिल प्राण, (प्राण कॉमिक्स प्रकाशन के डायरेक्टर)के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इसी अवसर पर सभी सम्मानित अतिथियों ने मिल के मानक वीर और चाचा चौधरी की संयुक्त कट आउट चित्र का उदघाटन करते हुए साथ मिल कर भारतीय मानक ब्यूरो के जागरुकता अभियान को आम जनमानस तक पहुंचाने का पहल शुरु किया। 

तत्पश्चात स्वागत सम्बोधन श्री कुमार अनिमेष, निर्देशक व शाखा प्रमुख,गाजियाबाद शाखा द्वारा किया गया। इसके उपरांत तकनीकी सम्बोधन श्रीमती प्रियंका, संयुक्त निदेशक, गाजियाबाद शाखा व विश्व मानक दिवस के सन्दर्भ में श्री नवीन अरोड़ा, संयुक्त निदेशक, गाजियाबाद शाखा द्वारा किया गया। डॉ. आर के त्यागी ने इंडस्ट्री से आये लोगो तथा विभिन्न प्रतिभागियों को बदलते भारत में मानकों के साथ खड़े होकर भारतीय मानकों का महत्व बताया, साथ ही सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया।  

 इस दौरान एमिटी इंटरनेशनल दिल्ली, केे एल इंटरनेशनल मेरठ, दीवान पब्लिक स्कूल, मेरठ, ऐ के चिल्ड्रेन्स एकेडमी, गाजियाबाद, इंदिरापुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद से आये बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम नुक्कड़ नाटक का मंचन , मानक स्टॉल , चित्रकला, रंगोली प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रमों में भाग लिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न इंस्ट्यूट से आए डायरेक्टर, प्रिंसिपल तथा मेंटर्स को भारतीय मानक ब्यूरो के स्टैंडर्ड प्रमोशन कार्यों में सहयोग करने हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन मे सभी बच्चों को मेडल देकर उत्साहवर्धन करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो के नीलम सिंह व हरिओम मीणा ने सभी को कार्यक्रम में आये सभी गणमान्य लोगों का उपस्थिति हेतु धन्यवाद प्रकट किया।

First Published on: 15/10/2024 at 10:56 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India