अभिनेत्री सनम पठान ने लांच किया खुद के कपड़ों का ब्रांड Sanam’s Fashion

Updated: 12/03/2025 at 7:59 PM
actress sanam pathan
मुंबई। मॉडल, अभिनेत्री सनम पठान ने खुद के कपड़ों का ब्रांड लांच किया है। इस इवेंट में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए सनम के कपड़ों के ब्रांड का लांचिंग हुआ। इस ब्रांड का नाम Sanam’s Fashion रखा गया है। Sanam’s Fashion में साड़ी, लहंगा, कुर्ता सेट, कफ्तान, पैंट सेट, ड्रेस, स्कर्ट सूट और गाउन सहित सऊदी अरब, दुबई और इंडियन इस्टाईल में कपड़े मिलेंगे। बता दें कि सनम पठान एक मॉडल, अभिनेत्री हैं और वह ब्यूटी पेजेंट विजेता, मिस अर्थ बेस्ट स्माइल भी रह चुकी है। सनम पठान के इस इवेंट में कई जानी मानी दिग्गज हस्तियों ने शिरकत की। जिसमें दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान, फिल्म अभिनेता एजाज खान, राजनीतिज्ञ दिनेश साल्वी, बिल्डर और डेवलपर कल्पेश मेहता मार्केटिंग प्रमोटर नरेश चाहे साहित कई अन्य अतिथि शामिल हुए। सभी अतिथियों ने सनम पठान के इस कदम पर उनकी खूब सराहना की। दै. मुंबई हलचल के संपादक दिलशाद एस. खान ने कहा कि सनम पठान महिलाओं के लिए एक प्रेणा हैं, सनम पठान इसी तरह ऐसे ही काम करते रहें यही हम सबकी दुआ है।
First Published on: 12/03/2025 at 7:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राष्ट्रीय सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India