Jewel Thief OTT Release: सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का किस दिन रिलीज होगा आइए जानते है

Updated: 04/04/2025 at 5:33 PM
Jewel Thief OTT Release:
Jewel Thief OTT Release: सैफ अली खान का इन दिनों आने वाली फिल्म Jewel Thief द हाइस्ट बिगिन्स’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का ट्रेलर बहुत जल्द ही सामने आने वाला है । इस फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ आनंद है।
इस फिल्म के निर्देशन कुकी गुलाटी ने किया है। इस फिल्म ट्रेलर किस दिन रिलीज होगा ? आइए जानते हैइस फिल्म की कहानी क्या है? इस फिल्म में सैफ अली खान के आलावा बाकी स्टार कास्ट में कौन शामिल है।

इस दिन आएगा ट्रेलर

इस फिल्म में Jewel Thief एक चोरी की कहानी है। इस फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर 14 अप्रैल 2025 को रिलीज होगा। उसी फिल्म का प्रिमियर 25 अप्रैल 2025 को रिलीज होगा। इस फिल्म का टीजर सोशल मीडिया पर काफी लोगों ने पसंद किया है। यह फिल्म इसलिए खास है। क्योंकि इस फिल्म में सैफ अली खान हमले के बाद पहला प्रोजेक्ट होगा । सैफ अली खान के चेहरे पर इस फिल्म को लेकर बड़े ही उत्साहित है।
यह भी पढ़े –US Tariffs: “ट्रंप के 26% टैरिफ पर भारत की प्रतिक्रिया: न झटका, न राहत, बल्कि संतुलित असर”
Let's know on which day Saif Ali Khan's film 'Jewel Thief' will be released
Jewel Thief OTT Release:

देव आनंद ज्वेल थीफ का कनेक्शन

सैफ अली खान की ओटीटी पर फिल्म रिलीज होने वाली ज्वेल थीफ का नाम देव आनंद की फिल्म ज्वेल थीफ से मिलता है। तो इस फिल्म के बीच का कोई समानता नही है। इस फिल्म के बारे में मेकर्स पूरी तरह से मना कर चुके है। ज्वेल थीफ : द हाइस्ट बिगिन्स’ के मेकर्स का कहना है कि इस फिल्म की कहानी बिल्कुल अलग है।

ये कलाकार है फिल्म का हिस्सा

ज्वेल थीफ: द हाइस्ट बिगिन्स’ में सैफ अली खान के अलावा जयदीप अहलावत भी नजर आए है। पाताल लोक से वेब सिरीज की दुनिया सबसे चर्चित एक्टर बन चुके है। इसके अलावा निकिता दत्ता और कुणाल कपूर भी हिस्सा बन चुके है।
First Published on: 04/04/2025 at 5:33 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India