नीलम पब्लिकेशन व साहित्यनामा की ओर से शिक्षक रत्न सम्मान से सम्मानित हुए ये विभूतियां

Updated: 04/04/2025 at 6:16 PM
Teacher Ratna Samman
नीलम पब्लिकेशन व साहित्यनामा की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में साहित्य और समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाली विभूतियों को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम सोमवार देर शाम जोगेश्वरी (पूर्व) के जनता कॉलोनी रोड स्थित श्रीराम मंदिर हॉल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी के कार्याध्यक्ष डॉ. शीतला प्रसाद दुबे ने की।
इसी के साथ शिक्षक रत्न से चांदनी सिंगल को सम्मानित किया गया। चांदनी सिंगल श्री एम.डी. शाह महिला कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स मलाड में कई वर्षों से अध्यापन का कार्य कर रही है। चांदनी सिंगल जी के साथ और कोई महान विभूतियां भी इस पुरस्कार से सम्मानित किए गए।


इसी के साथ मंच पर साहित्यकार डॉ. दृगेश यादव, अनिरुद्ध पांडेय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभमां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। साहित्यकारों की पुस्तकों का लोकार्पणः इस दौरान कई साहित्यकारों की पुस्तकों का लोकार्पण किया गया। इसमें डॉ. कृपाशंकर मिश्र की ‘मुक्तक मनुहार’, कुसुम तिवारी ‘झल्ली’ की ‘जीवन के इंद्रधनुष’, प्रवीण तरार की ‘जख्म-ए-बेवफाई’, डॉ. आशा द्विवेदी की ‘शिवाली’, रूपाली वशिष्ठ की ‘भावनाओं के पंख’ और डॉ. शिवानंद एच. कोली की ‘हिंदी के विविध आयाम’ प्रमुख रूप से शामिल थीं। कार्यक्रम में काव्य सम्मेलन का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें- Jewel Thief OTT Release: सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ का किस दिन रिलीज होगा आइए जानते है

इनका हुआ सम्मान

इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. दृगेश यादव, राधेश्याम द्विवेदी, सेवासदन प्रसाद, विजय पाटील, शिवण्णा हदिमुर, प्रवीण तरार, आशुतोष द्विवेदी, रूपाली वशिष्ठ, ज्योतिषाचार्य आलोक मिश्रा, आर. के. कॉलेज के संस्थापक आर. के. सर, डॉ. दिलीप पाल, डॉ. दिनेश वर्मा, चांदनी सिंगला, पत्रकार राजेश प्रसाद, नंदन मिश्र, प्रीति सोनी, अशोक तिवारी, गौरीशंकर चौबे, विनोद कुमार सिंह, सुनील पांडेय, समाजसेवी यू.आई. यादव, चिकित्सक बी. जे. सिंह, समाजसेवी विनोद के. त्रिपाठी, रविंद्र दुबे आदि को सम्मानित किया गया। संचालन डॉ. कृपाशंकर मिश्रा और राम सिंह ने किया। आयोजक दिनेश रामकृत वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
First Published on: 04/04/2025 at 6:12 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India