‘सूर्यवंशम’ से पहले अमिताभ बच्चन ने त्याग दी थी इंडस्ट्री, वजह जानकार चौंक जायेंगे !

Updated: 12/04/2025 at 4:31 PM
अमिताभ बच्चन 'सूर्यवंशम
अमिताभ बच्चन की फिल्म सुर्यवंशम आज भी चर्चा में मौजूद है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने डबल रोल किया था और फिल्म भी सुपरहिट हुई थी। इस फिल्म से जुड़े हुए एक किस्सा राजेश खट्टर ने सुनाया है। जिन्होंने उनके साथ इसमें काम किया था। एक्टर ने बताया था कि राजेश खट्टर बिग बी के साथ काम करने का ऑफर आंख बंद कर के स्वीकार कर लिए थे । राजेश खट्टर ने बताया की उन्हें एक्टर के भाई और बेटे के दोनों के लिए रोल कॉन्टैक्ट किया गया था। पहले वह काम करने के लिए झिझक रहे थे। बाद में राजी हो गए थे।
अमिताभ बच्चन के लिए साल 1999 में बहुत मुश्किल था। क्योंकि उनकी कंपनी ABCL को दिवालिया घोषित कर दिया गया था। अमिताभ बच्चन कर्ज में डूबे हुए थे। और वह इस बोझ के कारण उबर नही पा रहे थे। अमिताभ बच्चन 1994 से 1999 तक बस चार फिल्म बनाए थे। जिसने मेजर साहब, मृत्युदाता, लाल बादशाह और बड़े मिया छोटे मिया शामिल है। फिर उन्होंने सूर्यवंशम से कमबैक किया था।

राजेश खट्टर ये मौका हाथ से जानें नही देना चाहते थे

फ्राइडे टॉकीज में राजेश खट्टर ने बातचीत में बताया की जब मेकर्स ने उनके भाई और बेटे के साथ रोल करने के लिए कॉन्टैक्ट किया तो तब उन्होंने मुझे ओरिजनल फिल्म दिखाने के लिए कहा। फिर मैंने देखने के लिए मना कर दिया। मैं अमिताभ बच्चन के साथ काम करने का मौका नही गवाना चाहता था। क्योंकि में अपने फैले पर शक नही करना चाहता था।

यह भी पढ़े -Khakee the Bengal Chapter | खाकी द बंगाल चैप्टर Khakee: The Bengal Chapter release date

अमिताभ बच्चन 'सूर्यवंशम
अमिताभ बच्चन ‘सूर्यवंशम

अमिताभ बच्चन कब किए थे कमबैक

राजेश खट्टर ने बताया कि सूर्यवंशम फिल्म जब आई थी। तब एक लंबे ब्रेक के बाद अमिताभ बच्चन वापस आ रहे है अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री को छोड़ दिया था। यह अमिताभ बच्चन की कमबैक वाली फिल्म थी। जब वह फिल्म में लौटकर आए तो मैंने ये सोचकर रोल किया की क्या होगा। अगर अमिताभ बच्चन फिर से एक्टिंग छोड़ने का फैसला किया। इसीलिए मैं किसी भी कीमत पर यह मौका नही गंवाना चाहता था।

राजेश खट्टर को अमिताभ बच्चन ने ऊपर चिल्लाना था 

राजेश खट्टर ने बताया की पहले अमिताभ बच्चन से उनका परिचय नही कराया गया था। बस उस सीन को तैयार कर रहे थे। राजेश खट्टर को बिग बी के किरदार पर चिल्लाना था। राजेश खट्टर घबरा गए थे। लेकिन दो टेक के बाद राजेश खट्टर ये कर लिया था। राजेश खट्टर को याद किया की अमिताभ बच्चन के साथ उनका परिचय अच्छे से हुआ था। एक्टर ने बताया तो इन सबके बारे में याद करके राजेश खट्टर के रोंगटे खडे हो गए है।
First Published on: 12/04/2025 at 4:31 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में मनोरंजन सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India