देवरिया में संविदा बस चालको के लिए आवेदन आमंत्रित

Updated: 15/04/2025 at 4:52 PM
Applications invited for contract bus drivers in Deoria

 16 अप्रैल से देवरिया डिपो में संविदा चालकों की भर्ती

भागलपुर/ देवरिया। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल देव प्रसाद ने बताया कि देवरिया डिपो में संविदा चालक के पद पर भर्ती हेतु आवेदन 16 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। देवरिया डिपो में वर्तमान में कुल 62 रिक्तियां उपलब्ध हैं, जिनके लिए आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। बसों की उपलब्धता के अनुसार सीटों की संख्या में परिवर्तन किया जा सकता है।
निर्धारित तिथि और स्थान पर 16 अप्रैल से संविदा चालक भर्ती के लिए कैंप का आयोजन किया जा रहा है। भर्ती के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास भारी वाहन चलाने का कम से कम 2 वर्ष पुराना चालक लाइसेंस, आठवीं कक्षा पास का शैक्षणिक प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो हो, तथा उम्मीदवार की आयु न्यूनतम 23 वर्ष 6 माह और ऊँचाई कम से कम 5 फुट 3 इंच हो।
रुद्रपुर बस स्टेशन में 16 अप्रैल, गढ़रामपुर इंटरमीडिएट कालेज के पास 19 अप्रैल, बाघौचघाट थाना के पास 21 अप्रैल, डुमरी चौराहा में 23 अप्रैल, भलुअनी ब्लॉक में 25 अप्रैल, भागलपुर चौराहा में 28 अप्रैल, पकडी बाजार में 01 मई, गौरीबाजार चौराहा में 03 मई, भाटपाररानी (तहसील के पास) में 06 मई तथा प्रतापपुर चौराहा में 08 मई को संविदा चालक भर्ती हेतु कैंप आयोजित किए जाएंगे।

First Published on: 15/04/2025 at 4:52 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India