Balasaheb Thakckeray AI Speechमहाराष्ट्र ने खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए किसने बदला अंदाज

Updated: 18/04/2025 at 5:24 PM
balasaheb Thakckeray AI Speech

Balasaheb Thakckeray AI Speech: बुधवार को उद्धव ठाकरे ने शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के जैसी आवाज पैदा करने के लिए  (AI) का उपयोग किया। बाल ठाकरे के आवाज वाले भाषण में भारतीय जनता पार्टी और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अगुवाई वाली शिवसेना पर हमला किया गया। भाषण के बाद कहा गया की आज बाल साहेब ठाकरे होते तो ऐसे ही भाषण देते। वहीं पर भाजपा के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावननेकुले ने इसे बचकाना हरकत साबित किया। बाल साहेब ठाकरे के जैसी जोरदार आवाज में लगभग 13 मिनट में मराठी भाषा में भाषण की शुरूआत मेरे हिंदू भाई, बहन और माताओं के उद्धो धन कर साथ हुई। महाराष्ट्र के नाशिक में शिवसेना (यूबीटी) की एक रैली में यह भाषण सुनाया गया था।

ऐसा लगा बालसाहेब ठाकरे खुद बोल रहे है।

भाषण में AI के दौरान बालसाहेब ठाकरे की तरह आवाज लग रहा था। बीजेपी का इस भाषण में खूब निशाना साधा गया। बालसाहेब ठाकरे के AI भाषण में कहा गया कि मेरे हिन्दू भाई, बहन और माताओं, आज बहुत भीड़ लग रही है। अरे नाशिक है भीड़ तो रहेंगी। नाशिक और शिवसेना का रिश्ता है। जैस नरेंद्र मोदी जी कहते है। नाशिक से पुराना रिश्ता है। मैं यहां पर वीर सावरकर जी भी साथ काम करता हूं।

नहीं तो खेल खत्म हो जाएगा।

AI भाषण में कहा गया की ये लोग रिश्ता निभाने वाले नही है । बीजेपी को महाराष्ट्र में कोई भी नहीं जानता था। तब हम लोग सहारा दिए थे। हमने बीजेपी को महाराष्ट्र में बढ़ाया । तो अब उन्हें सहारा देने की बारी आ गई। हमारा हिंदुओ से 25 साल से नाता था। महाराष्ट्र में शिवसेना के वजह से आगे बढ़े हैं। मेरे पास उनकी बहुत सारे बाते है। जो धीरे धीरे बाहर निकालूगा। तभी मजा आएगा नही तो खेल खत्म हो जाएगा।

यह भी पढ़े –Mumbai : महाराष्ट्र में बैंको को मराठी भाषा का इस्तेमाल करना होगा किसने दी चेतावनी
 

नाशिक के लोगों पर फोकस

बालसाहेब ठाकरे AI भाषण में नाशिक के लोगों का भी ज्रिक किया है। बालासाहेब ठाकरे ने कहा कि आज आप लोग नाशिक में जमा हुए है। नाशिक के लोग मुझे भूल नहीं सकते हैं।वो बबन घोलप कहां है? दिख रहा है क्या? अपनी जगह पर है ना ? अरे इधर-उधर कहां जा रहे हो? अरे बाबांनो, शिवसेना है इसलिए तुम हो। ये जो सामने साधारण शिव सैनिक बैठा है, वो महत्वपूर्ण है। उसने तुम्हें आमदार और (MLA), खासदार (MP) बनाया। खबरें तो चलती रहती हैं। वो गया, वो गया। अरे भालू के शरीर से दो-चार बाल गिर गए तो क्या फर्क पड़ता है। अब ये नई मंडली आई है। लेकीन नाशिक के गोल्फ मैदान में बहुत गाजा है। पैसे देकर लोगों को सभा में लाने का काम हम लोगों ने नही किया है। आई जगदंबा का कृपया हम पर हमेशा बनी रहेंगी।

महाराष्ट्र के पीट पर वार हो रहे है

वीर सावरकर ने भाषण में जिक्र किया की । कहा गया । अगर ये सब कुछ ऐसी ही चलता रहेगा तो फिर हम लोगों को वीर सावरकर के ही रास्ते चलना होगा। हा मैं वीर सावरकर के नाशिक से बोल रहा हूं। मुझ पर एक और मुकदमा करो। आप लोग तो शिवसैनिकों पर झूठे मुकदमा साबित करते हो ना करो। मेरा शिवराया का महाराष्ट्र है। कोई भी पीट पर वार नही करेगा। ये सब कुछ पैसे गरमी है।

हर एक लोग की लिंग करने की कोशिश

विधान सभा में चुनाओ को लेकर AI के भाषण पर सवाल उठाए है। कहा गया था की विधान सभा के चुनाव के साथ जो नतीजा होगा देखा जायेगा। यहां वसंत गिजे, बडगुजर,उधर निफाड में अनिल कदम, घोलप के बेटे योगेश खूब मेहनत किए। लोगों के काम किए। मालेगांव में अद्वय हिरे, धुले में अनिल गोटे मैदान में थे। लेकिन सब नतीजे उल्टा हो गया। बीजेपी और नकली शिवसेना ने क्या किया की इतनी ज्यादा वोट मिली। अगर समाज में लोकतंत्र जबरदस्ती लाएंगे तो कैसे स्वतंत्रता कैसे प्रात होगी। हम सब इस लोग तंत्र को नही मागेंगे।

हिंदुत्व किसी की निजी संपत्ति’

बीजेपी पर भष्टाचार का भी आरोप लगाये है। कहा जा रहा है की जितना महाराष्ट्र और मुगलों और अंगेजो ने नही लूटा उतना तो बीजेपी लूट रही है। वो भी हिंदू के नाम पर हमने बीजेपी को हिंदुत्व के लिए ही बड़ा किया। लेकिन आज हिंदुत्व के असली हत्यारे यही हैं। हिंदुत्व किसी की निजी संपत्ति नहीं है। हिंदू-हिंदू, जाति-उपजाति में झगड़ा लगाकर नाना फडणवीस मजा देख रहे हैं। लेकिन एक बात साफ कर देता हूं। तुम्हारे सौ बाप भी नीचे उतर आएं, तो भी शिवसेना का अस्तित्व कभी भी खत्म नहीं कर सकते।”इस भाषण पर बाल साहेब ठाकरे ने बीजेपी के ऊपर जम कर हमला किया । उन्होंने कहा की बीजेपी हिंदुत्व के नाम पर धोका दिया है। और महाराष्ट्र को लूटा है। उन्होंने ये भी कहा की आप लोगों के साथ शिवसेना हमेशा खड़ी है। किसी भी कीमत पर ये अपना स्थित कभी भी नही खोएगा।
First Published on: 18/04/2025 at 5:24 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में महाराष्ट्र सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India