युगांश फाउंडेशन द्वारा कवि राम सिंह अवतार सिंह संधू ‘पाश’ से सम्मनित

Updated: 02/01/2026 at 6:40 PM
Poet Ram Singh Avtar Singh Sandhu 'Pash' honored by Yugansh Foundation
मुंबई, मालाड (पूर्व) स्थित आर. के. कॉलेज में 1 जनवरी 2026 को सायं 4 बजे साहित्यिक गरिमा से परिपूर्ण एक विशिष्ट समारोह आयोजित किया गया। युगांश फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में कवि राम सिंह को प्रसिद्ध क्रांतिकारी कवि अवतार सिंह संधू ‘पाश’ की स्मृति में दिए जाने वाले ‘पाश सम्मान’ से अलंकृत किया गया।
इस अवसर पर सम्मान समारोह के साथ-साथ एक कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें आए कवियों ने समकालीन रचनाओं का पाठ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लालचंद तिवारी (साहित्यप्रेमी) ने की, जबकि फुल्लर राम यादव (समाजसेवी) ने प्रमुख अतिथि के रूप में सहभागिता की। समारोह के आयोजक दिनेश वर्मा (अध्यक्ष युगांश फाउंडेशन) ने अपने संबोधन में साहित्य की सामाजिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से नई पीढ़ी को विचार और अभिव्यक्ति की दिशा मिलती है। कवि सम्मेलन में डॉ. कृपाशंकर मिश्र, अमरनाथ दूबे, दिनेश मिश्र ‘वैशवारी’, जवाहरलाल ‘निर्झर’, सूर्यकांत शुक्ल, अनिल गौड़, रामव्यास उपाध्याय, जे. पी. सिंह, कल्पेश यादव, जाकिर हुसैन रहबर, चंद्रकांत पाण्डेय, रवि यादव, प्रेम जौनपूरी, तथा अनिल तिवारी ‘कड़क’ सहित अनेक चर्चित कवियों ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हरिश्चन्द्र सिंह ‘सत्यवादी’ ने किया, जबकि डॉ. दिनेश वर्मा, श्री आर. के. सर एवं श्री एल. सी. पाल ने निवेदन की भूमिका निभाई।
First Published on: 02/01/2026 at 6:37 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में राज्य सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India