Updated: 05/01/2026 at 2:22 PM

मुंबई, अस्सी के दशक में जहां राम तेरी गंगा मैली, मर्द व प्यार झुकता नहीं जैसी सुपरहिट फिल्मों का बोलबाला था उसी बीच एक फिल्म टार्जन जो दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुई थी जिसमें दो नये सितारे हेमंत बिरजे व किमी काटकर का आगाज हुआ था। वैसे देखा जाए तो राम तेरी गंगा मैली व टार्जन दोनों ही फिल्में बोल्डनेस के लिए काफी चर्चा में रहीं और दोनों ही फिल्मों की नायिकाएं मंदाकिनी व किमी काटकर काफी चर्चा का विषय बनी रहीं। किन्तु दोनों ही फिल्मों के नायक राजीव कपूर व हेमंत बिरजे को कुछ खास मुकाम हासिल नहीं हुआ।
एक तरफ राजीव कपूर जो शो मैन राज कपूर के तीसरे और सबसे छोटे बेटे होने के बावजूद भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकामयाब रहे वहीं दूसरी तरफ हेमंत बिरजे जिन्हें रामसे ब्रदर्स का सहारा मिला और एक बार फिर सबसे डरावनी फिल्म वीराना से उन्हें कामयाबी हाथ लगी अपने चार दशक के लम्बे कैरियर में हेमंत बिरजे को आज भी लोग टार्जन के नाम से ही जानते हैं। और वही टार्जन एक बार फिर निर्माता -निर्देशक अजय सलेमपुरी की हिंदी फिल्म ब्लैक ब्लड में एक तांत्रिक की भूमिका निभा रहे हैं।जिसकी शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में चल रही। जिसमें कामेडी किंग सुनील पाल भी अपने हास्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Actress Raj Rani : अभिनेत्री राज रानी: कोलकाता से मुंबई तक का अभिनय सफर
एक तरफ राजीव कपूर जो शो मैन राज कपूर के तीसरे और सबसे छोटे बेटे होने के बावजूद भी दर्शकों को अपनी तरफ आकर्षित करने में नाकामयाब रहे वहीं दूसरी तरफ हेमंत बिरजे जिन्हें रामसे ब्रदर्स का सहारा मिला और एक बार फिर सबसे डरावनी फिल्म वीराना से उन्हें कामयाबी हाथ लगी अपने चार दशक के लम्बे कैरियर में हेमंत बिरजे को आज भी लोग टार्जन के नाम से ही जानते हैं। और वही टार्जन एक बार फिर निर्माता -निर्देशक अजय सलेमपुरी की हिंदी फिल्म ब्लैक ब्लड में एक तांत्रिक की भूमिका निभा रहे हैं।जिसकी शूटिंग मुंबई के आसपास के इलाकों में चल रही। जिसमें कामेडी किंग सुनील पाल भी अपने हास्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
Actress Raj Rani : अभिनेत्री राज रानी: कोलकाता से मुंबई तक का अभिनय सफर
First Published on: 05/01/2026 at 2:22 PM
विषय
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
