Ballia News in Hindi : पुलिस क्राइम टीम को मिली बड़ी कामयाबी की बाइक बरामद
Ballia News in Hindi पुलिस क्राइम टीम

बलिया: - इन्सपेक्टर क्राइम थाना कोतवाली व मार्शल मोबाइल पुलिस टीम की संक्रियता को बड़ी सफलता मिती है। टीम ने सिर्फ 05 घण्टे के भीतर उस बाइक को बरामद कर लिया, जिसे चोरों ने बाबा बालेश्वर मन्दिर से उड़ा दिया था। पुलिस की इस सफलता को खूब सराहना मिल रही है।
घटना 6 मई 2023 की है। दोपहर 12 बजे बाबा बालेश्वर नाथ मन्दिर बलिया मे शहर के रामदहीनपुरम निवासी गणेश ठाकुर (नाई) की पुत्री का दिखावटी कार्यक्रम था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात अपरान्ह करीब चार बजे गणेश ठाकुर की बाइक सुपर स्प्लेण्डर मन्दिर के बाहर नहीं थी। चोरी की आशंका होने पर गणेश ठाकुर ने इन्स्पेक्टर क्राइम कोतवाली संजय शुक्ला को दूरभाष के जरिए घटना से अवगत कराया गया। सूचना पर तत्काल इन्स्पेक्टर क्राइम के नेतृत्व में मार्शल मोबाइल के आरक्षी उग्रसेन यादव व अन्य फोर्स द्वारा CCTV फुटेज के साथ ही वाहनों की चेकिंग की जाने लगी।
पुलिस टीम की सक्रियता को रात्रि करीब 9 बजे उस वक्त सफलता मिली, जब चोरी हुई बाइक सतीश चंद्र कालेज ग्राउण्ड से लावारिस हालत में बरामद कर ली गई। सामान्य परिवार के रहने वाले गणेश, जो नाई का काम करते हैं उनकी बाइक मात्र 04-05 घण्टों के भीतर बरामद हो जाने पर काफी भावुक हो गये। उन्होंने कोतवाली बलिया पुलिस टीम का न सिर्फ बार बार आभार प्रकट किया, बल्कि धन्यवाद भी दिया। इन्स्पेक्टर क्राइम कोतवाली संजय शुक्ला ने बताया कि कोतवाली पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी के आधार पर छान बीन की जा रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






