बरहज देवरिया मुख्य मार्ग सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जाम

देवरिया बरहज थाना अंतर्गत हरनाडीह गांव के पास सोमवार को बरहज देवरिया मुख्य मार्ग पर दुकानदार देवेंद्र का शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पुलिस के काफी मकसद व मान मार्वल के बाद जाम को समाप्त कराया गया। लोगों के द्वारा देवेंद्र की मौत को हत्या बताया जा रहा है तथा न्याय की मांग की जा रही है।

मई 23, 2023 - 14:16
 0  22
बरहज देवरिया मुख्य मार्ग सड़क पर शव रखकर ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जाम
शव रखकर ग्रामीणों द्वारा लगाया गया जाम

बरहज। देवरिया बरहज थाना अंतर्गत हरनाडीह गांव के पास सोमवार को बरहज देवरिया मुख्य मार्ग पर दुकानदार देवेंद्र का शव रखकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन पुलिस के काफी मकसद व मान मार्वल के बाद जाम को समाप्त कराया गया। लोगों के द्वारा देवेंद्र की मौत को हत्या बताया जा रहा है तथा न्याय की मांग की जा रही है। पोस्टमार्टम के बाद मिर्जापुर निवासी दुकानदार देवेंद्र का शव लेकर उनके परिजन गांव आ रहे थे। कि हरनाडीह के पास बरहज देवरिया मुख्य मार्ग पर शव रखकर लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन करने लगे जिससे दोनों तरफ की सड़कें जाम होने लगी तथा गाड़ियों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पाकर बरहज और भलुअनी की पुलिस भी पहुंच गई मौके पर सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव भी पहुंच गए उनके द्वारा "सड़क पर शव रखकर जाम लगाने वालों को समझा-बुझाकर भेज दिया गया है तथा मामले की जांच कराई जा रही है।"
परिजन देवेंद्र की हत्या कर फंदे से लटकता लटका देंगे पर लटका देने का आरोप लगाके लगाके हुए न्याय की मांग कर रहे हैं लोग पुलिस की एक भी सुनने को तैयार नहीं थे। काफी मगर शक के बाद करीब 1 घंटे बाद सड़क का जाम समाप्त हो सका। वही बेटे का शव देखकर मां मीना देवी दहाड़ मार कर रोने लगी। इस घटना को लेकर सभी ग्रामीण हताश हैं।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow