जिला आयुष समिति की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दिनेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 5 हर्बल गार्डेन स्थापित है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी 5 हर्बल गार्डन का क्षेत्रफल एवं उस पर व्यय की गई धनराशि का ब्यौरा तलब किया।

मई 26, 2023 - 17:45
 0  11
जिला आयुष समिति की बैठक संपन्न, डीएम ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश
देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह

देवरिया : देवरिया जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित गांधी सभागार में आज जिला आयुष समिति के बैठक संपन्न हुई। जिसमें उन्होंने योग एवं आयुर्वेद की पारंपरिक चिकित्सा पद्धति के प्रचार-प्रसार के संबन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दिनेश चौरसिया ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कुल 5 हर्बल गार्डेन स्थापित है, जिस पर जिलाधिकारी ने सभी 5 हर्बल गार्डन का क्षेत्रफल एवं उसपर व्यय की गई धनराशि का ब्यौरा तलब किया। डीएम ने अक्टूबर 2021 से आज दिनांक के मध्य जिला आयुष समिति की बैठक न होने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने पिछली बैठक अक्टूबर 2021 में लिए गए निर्णयों एवं निर्देशों का अनुपालन अभी तक न होने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई।जिलाधिकारी ने कार्यों में लापरवाही मिलने पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी कार्यालय में तैनात लेखा लिपिक संजय पांडेय का वेतन रोकने का निर्देश दिया।/

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow