राम जानकी मार्ग पर भीषण सड़क दुर्घटना
जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया । घटना की सूचना पाते ही बरहज थाने के सभी पुलिसकर्मी आला अधिकारी पहुंचे और उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जबरिया भेज दिया।

भागलपुर : देवरिया जनपद के बरहज थाना क्षेत्र के तेलिया शुक्ल गांव के समीप राम जानकी मार्ग से है यहां पर बताया जा रहा है लार निवासी उपेंद्र राजभर सहित 6 लोग एक बोलेरो में सवार होकर मदनपुर थाना क्षेत्र में देर रात बारात करने गए थे बारात से वापस आते समय तेलिया शुक्ल के पास बोलोरो खड़ी कंटेनर में घुस गई। जिससे मौके पर ही उपेंद्र राजभर की मौत हो गई जबकि घटना में 6 लोग बुरी तरह से घायल बताए जा रहे हैं।
बारात से आते वक्त खड़ी कंटेनर में बोलेरो जा घुसी जिससे एक की मौत 6 लोग बुरी तरह घायल हो गए। जिसमें प्रभात यादव (22 वर्ष) s/o गोपाल , इंद्रपाल (30वर्ष) s/o सरल, जितेंद्र राजभर ( 25 वर्ष )s/o हरि, विकास यादव (17 वर्ष) s/o जितेंद्र यादव, प्रिंस यादव (14 वर्ष ) राजेश यादव, अमित गौड़ (17 वर्ष)s/o राज किशोर गौड़, आदित्य यादव (10 वर्ष) s/o राजेश यादव वार्ड नं°6 बऊली के निवासी बताए जा रहे हैं। रात्रि को यह लोग मदनपुर थाना क्षेत्र से बारात घर वापस अपने घर जा रहे थे । इन्हें खड़ी कंटेनर नहीं दिखी और इनका बोलेरो कंटेनर में जा घुसा। बोलेरो छत_ विछत हो गई। इस दुर्घटना में मौके पर ही उपेंद्र की मौत हो गई। जबकि 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए घायलों को बरहज अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर घायलों की स्थिति नाजुक देखते हुए, जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
घटना की सूचना पाते ही बरहज थाने के सभी पुलिसकर्मी आला अधिकारी पहुंचे और उपेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जबरिया भेज दिया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






