बरहज के प्रतीक मध्देशिया का आवासीय फुटबॉल छात्रावास में हुआ चयन
बरहज के प्रतीक मद्धेशिया का चयन फुटबॉल छात्रावास वाराणसी में हुआ है I छात्रावास में प्रवेश लेने के बाद वह फुटबॉल में दक्षता हासिल करते हुए विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे एवं फुटबॉल की बारीकियां सीखेंगे I चयन को लेकर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से प्राप्त पत्र पर परिजन खुशी से झूम रहे हैं वही करीबी बधाइयां दे रहे हैं।

बरहज देवरिया I बरहज के प्रतीक मद्धेशिया का चयन फुटबॉल छात्रावास वाराणसी में हुआ है I छात्रावास में प्रवेश लेने के बाद वह फुटबॉल में दक्षता हासिल करते हुए विविध प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर सकेंगे एवं फुटबॉल की बारीकियां सीखेंगे Iचयन को लेकर खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से प्राप्त पत्र पर परिजन खुशी से झूम रहे हैं वही करीबी बधाइयां दे रहे हैं।
बरहज कस्बा के नंदना वार्ड पश्चिमी निवासी प्रतीक मद्धेशिया पुत्र राजेश मद्धेशिया का का चयन आवासीय फुटबॉल छात्रावास वाराणसी में हुआ हैI खेल निदेशालय उत्तर,प्रदेश निदेशक डॉ.आर,पी सिंह से प्रेषित पत्र में प्रतिक मद्धेशिया को क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी वाराणसी को उपस्थिति की सूचना सुनिश्चित कराने व प्रवेश लेने के लिए निर्देशित किया गया है I
प्रतीक मद्धेशिया के बड़े भाई गौरव मद्धेशिया का भी चयन पिछले वर्ष आवासीय फुटबॉल छात्रावास बरेली में हुआ था I प्रतीक मद्धेशिया अपने बड़े भाई गौरव के साथ नगर के श्री कृष्ण इंटर कालेज आश्रम के मैदान में अपने पिता राजेश मद्धेशिया की देख-रेख में फुटबॉल प्रतिदिन खेला करता है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






