प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि का लगा शिविर कई जगह नदारद मिले कर्मचारी
देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कपरवार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के तहत मंगलवार को उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गोंड व तहसीलदार अश्विनी कुमार के नेतृत्व में कपरवार प्राथमिक विद्यालय एट कूरह परसिया पर शिविर लगाकर किसानो की समस्याओ को सुना गया।

बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत कपरवार में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के तहत मंगलवार को उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गोंड व तहसीलदार अश्विनी कुमार के नेतृत्व में कपरवार प्राथमिक विद्यालय एट कूरह परसिया पर शिविर लगाकर किसानो की समस्याओ को सुना गया। जिसमे प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के अंतर्गत कुल 52 फार्म जमा हुए व 4 के वाई सी का निस्तारण हुआ जिसमे 6 एन पी सी आई को सही किया गया। इस दौरान टी एसी ललित कुमार, अशोक कुमार पांडेय, ग्राम सचिव जेपी आदि ग्रामीण किसान उपस्थित रहे। वही अधिकांश जगहो पर कर्मचारी अनुपस्थित दिखे जवकि नियत स्थली जानकारी न होने पर लोग समय से नही पहुंच सके।
इस अभियान के तहत आदर्श ग्राम कपरवार व भदिला द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कोल्हुआ आदि कई जगहो पर कैंप लगाकर वंचित लाभार्थीयो के कागजात को जांच कर दुरुस्त को दूर किया गया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






