बरहज के सरयू विद्या पीठ के प्रांगण में पुरस्कार पाकर छात्रों के चेहरे खिले
देवरिया बरहज के सरयू विद्या पीठ प्रांगण में प्रगति पत्र प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सभा अध्यक्ष अंजनी दास जी महाराज पीठाधीश्वर आश्रम बरहज एवं मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश शुक्ल एवं सुग्रीव पांडेय रहे।

बरहज। देवरिया बरहज के सरयू विद्या पीठ प्रांगण में प्रगति पत्र प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के सभा अध्यक्ष अंजनी दास जी महाराज पीठाधीश्वर आश्रम बरहज एवं मुख्य अतिथि डॉ ओम प्रकाश शुक्ल एवं सुग्रीव पांडेय रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं सभा अध्यक्ष एवं प्रधानाचार्य रमेश तिवारी अनजान द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीपदान किया गया। नाजिया, सुफिया,गौरी मद्धेशिया ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। उत्कृष्ट स्थान पाने वाले खान साबिहा रहमान,सुफिया अंजुम, गौरी मद्धेशिया, नैना निषाद,आराध्या वर्मा,समर वर्मा, आकांक्षा मद्धेशिया,अंशिका निषाद,अभय भारती,अलका साहनी,जिया साहनी, वसीम, कलीम,हर्षित वर्मा,अर्सलान, शाहनवाज को प्रगति पत्र एवं मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में रविकांत तिवारी,रामाजी तिवारी, सुमित्रा देवी, प्रिया तिवारी,अर्चना , रेहाना, संगीता,अनीता साहनी, नगमा रहमान, अंजलि,सतीराम गोंड, मुकुल उपाध्याय, शिवानी जायसवाल एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य रमेश तिवारी अनजान ने सफलता के लिए छात्रों को बधाई दिया एवं अभिभावक,अतिथियों का आभार एवं धन्यवाद किया।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






