पत्रकार के पिता का असामयिक मृत्यु परिवार में शोक की लहर
शोक की लहर

पत्रकार के पिता का असामयिक मृत्यु परिवार में शोक की लहर
बरहज। देवरिया बरहज तहसील क्षेत्र पैना निवासी बृजेश जायसवाल के पिता हैरान जायसवाल का असामयिक व लंबी विमारी के कारण मृत्यु हो गयी। मृत्यु की खबर सुनते उनसे जुड़े मित्र व तमाम सामाजिक संगठन व पत्रकार संगठनो का जमवाड लगा। उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव पैना के सरयू नदी पर कर दिया गया। इस दौरान विनय मिश्र, भगवान उपाध्याय, श्रवण कुमार गुप्त, जेपी श्रीवास्तव, अरविंद सिंह, शत्रुघ्न सिंह, बसन्त कुमार मिश्र, बृजानंद,पवन पाण्डेय, जितेंद्र भारत, गजानंद मौर्य, आदि संगठन के लोग उपस्थित रहे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






