महिला ने नदी में लगाई छलांग युवक ने बचाई जान
मौके पर भागलपुर पुलिस चौकी के सिपाही धर्मेंद्र यादव, होमगार्ड कंपनी कमांडर नरेंद्र सिंह और गणेश यादव पहुंच गए। पुलिस ने उसके पति को सुपुर्द कर दिया। महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं रहती है। महिला को बचाने वाले राहुल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

भागलपुर: देवरिया मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर सरयू नदी में कूद कर आत्महत्या करने वाली महिला को युवक ने बचा लिया। पुलिस ने महिला को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। लार थाना क्षेत्र के रेवली गांव की एक महिला भागलपुर चौराहे के पास सरयू नदी में छलांग लगा दिया। बीच नदी की धारा में बहती महिला को मछुआरों ने देख लिया। भागलपुर का राहुल अपनी नाव लेकर सबसे पहले उसके पास पहुंच गया और महिला को बचा लिया। मौके पर भागलपुर पुलिस चौकी के सिपाही धर्मेंद्र यादव, होमगार्ड कंपनी कमांडर नरेंद्र सिंह और गणेश यादव पहुंच गए। पुलिस ने उसके पति को सुपुर्द कर दिया। महिला मानसिक रूप से ठीक नहीं रहती है। महिला को बचाने वाले राहुल की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






