Best Samsung Galaxy A 14 5G की भारत में लॉन्चिंग होने के बाद मार्केट में हुई पहली सेल

जानिए इस स्मार्टफोन की कीमत
दरअसल आपको बता दें कि Samsung Galaxy A 14 5G स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वैरीअंट में आता है. इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज की कीमत ₹16499 है, जबकि इसकी 6GB रैम+ 128GB स्टोरेज की कीमत 18999 रुपय है, और वही इसके 8GB रैम +128GB स्टोरेज की कीमत ₹20999 रखी गई है. इंट्रोडक्टरी ऑफर के साथ ही ग्राहक एसबीआई,आईडीएफसी और जेस्टमनी के जरिए खरीदने पर ₹2000 तक का कैश बैक भी पा सकते हैं.Samsung Galaxy A 14 5G के कुछ स्मार्ट फीचर्स
Samsung Galaxy A 14 5G ऐसा फ़ोन है जो बहुत ही दिलचस्प फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है . यह फोन एक प्रीमियम डिजाइन में मिलता है. इस फोन को 3 रंगों में पाया जा सकता है. डार्क रेड, ग्रीन और ब्लैक. इस फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है.Samsung Galaxy A 14 5G के साथ तीन रीयर कैमरा मिलते हैं, जिसमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है. इसके साथ ही अन्य दो लेंस में एक डेफ्थ और एक मैक्रो लेंस शामिल है. Samsung Galaxy A 14 5G फोन में 16 जीबी (इनर रैम )भी शामिल है. Samsung Galaxy A 14 5G फोन में 1330 प्रोसेसर दिया गया है. जो कि एक ऑक्टाकोर प्रोसेसर है. गैलेक्सी A14 5G के साथ 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. Samsung Galaxy A 14 5G में 5000 एमएएच की बैटरी है जिसके साथ पावर सेविंग फैसिलिटी भी दी गई है. Samsung Galaxy A 14 5G को आप इस वेबसाइट से भी खरीद सकते है - flipkartStock Market Today: भारतीय शेयर बाजार में गिरावट, 60 हजार के ऊपर Sensex, 18000 के पास Nifty
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






