Bigg Boss 16 : Bigg Boss 15 सीजन से अलग है
Bigg Boss 16 सीजन.
Bigg Boss 16 में बहुत कुछ अलग देखने को मिला. ऐसी ही एक खास बात ये है कि इस सीजन
Bigg Boss 16 का फिनाले 5 घंटे तक चलने वाला है. पिछले 15 सीजन से हटके रहा है बिग बॉस का 16 सीजन. दरअसल ये बात शुरुआत में ही क्लियर कर दी गई थी कि इस बार काफी कुछ अलग होगा.
Bigg Boss 16 में पहली बार बिग बॉस खुद गेम का हिस्सा बने, उनपर बायस्ड होने के आरोप भी लगे. उनपर निम्रत को फेवर करने का भी इल्जाम लगा. हालांकि शो देखने के बाद ये आरोप काफी हद तक सही साबित भी होते हैं. शो अब अपने फायनल चरण पर है. आज बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हैं.
जानकारी के अनुसार, बिग बॉस 16 का अंतिम फिनाले 5 घंटे तक चलने वाला है. शो की शुरुआत आज शाम 7 बजे से हो जाएगी और रात 12 बजे तक इस शो का रिजल्ट अनाउंस किया जाएगा. असल मे , ये अब तक का सबसे लम्बा डचलने वाला ग्रैंड फिनाले होने वाला है. अभी तक किसी भी रियलिटी शो का ग्रैंड फिनाले इतना लंबा नहीं हुआ है. इस 5 घंटे के दौरान सभी कंटेस्टेंट्स की परफॉर्मेंस भी दिखाये जाएगे.
सलमान खान का धमाकेदार डांस भी शो मे देखने मिलेगा. सलमान खान टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ टास्क और मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आएंगे. वहीं शो में अंकित गुप्ता अपने नए शो का प्रमोशन करते हुए भी दिखाई देंगे. इसके अलावा शो में एक्स कंटेस्टेट्स के साथ भी शो के होस्ट सलमान खान जमकर मस्ती मजाक करेंगे. इतना ही एक्स कंटेस्टेंट शो पर आकर विनर के लिए अपनी-अपनी राय रखते हुए भी नजर आएंगे.
Bigg Boss 16 का ग्रैंड फिनाले काफी दिलचस्प होने वाला है. प्रशंसक शो के होस्ट सलमान खान को देखने के लिए भी काफी उत्साहित है. क्योंकि सलमान खान दो हफ्ते बाद नजर आएंगे. उनके जगह शो होस्ट की कमान फराह खान और करण जौहर ने संभाली थी. हालांकि उन्हें इस बार बिग बॉस 16 होस्ट करना काफी भारी पड़ा था. ट्विटर पर दोनों सितारों का जमकर विरोध किया गया था. दरअसल इसलिए मेकर्स ने शो के ग्रैंड फिनाले के लिए शो की दिल जान सलमान खान को वापस बुलाया है.
Bigg boss 16winner: बिग बॉस का ट्रॉफी प्रियंका के नाम, बनी big boss16 की विजेता, तस्वीर हुई वायरल
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.