कौन हैं प्रीत दत्ता? 200+ फैशन शोज़ करने वाली मॉडल जो अब बनेंगी बॉलीवुड अभिनेत्री

Updated: 14/01/2026 at 11:51 PM
#PritDutta
प्रीत दत्ता ने बतौर मॉडल अब तक दो सौ से अधिक फैशन शो, रैम्प शो, फैशन वीक और अनेक मॉडलिंग इवेंट्स में भाग लिया है। इसके साथ ही वह लगातार प्रिंट, कैलेंडर और मैगज़ीन शूट्स करती रही हैं। प्रीत दत्ता एक बेहतरीन और आत्मविश्वासी मॉडल हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। 
अब प्रीत दत्ता बड़े पर्दे पर अभिनेत्री के रूप में अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रही हैं। उनकी एक बांग्ला फ़िल्म जल्द ही रिलीज़ होने वाली है, जिसकी शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है और इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही वह बॉलीवुड में भी एंट्री करने के लिए तैयार हैं।

अभिनय की बात करें तो प्रीत दत्ता अभिनेत्री सुष्मिता सेन से बेहद प्रभावित हैं। उन्हें निर्देशक संजय लीला भंसाली, अनुराग बसु, इम्तियाज़ अली, करण जौहर और आदित्य धर की फ़िल्में देखना पसंद है और भविष्य में उनकी फ़िल्मों में अभिनय करने की प्रबल इच्छा रखती हैं। वैसे तो प्रीत हर तरह की भूमिका निभाने में सक्षम हैं, लेकिन उन्हें ग्रे शेड्स वाली सशक्त भूमिकाएँ विशेष रूप से पसंद हैं। मैरी कॉम में प्रियंका चोपड़ा का किरदार और फ़ैशन में कंगना रनौत का दमदार अभिनय उन्हें गहराई से प्रभावित करता है। अगर उन्हें भी ऐसे ही चुनौतीपूर्ण और प्रभावशाली किरदार निभाने का अवसर मिले, तो वह निश्चित ही उन्हें अपने अलग अंदाज़ और गहराई के साथ पर्दे पर जीवंत करेंगी। उनके व्यक्तित्व में वही आत्मबल, आत्मसम्मान और साहस दिखाई देता है, जो प्रियंका और कंगना जैसी मजबूत अभिनेत्रियों की पहचान है।

Prit Dutta model
Prit Dutta model


ये भी पढ़ें :

Actress Raj Rani : अभिनेत्री राज रानी: कोलकाता से मुंबई तक का अभिनय सफर

प्रीत दत्ता कोलकाता की पृष्ठभूमि से ताल्लुक रखती हैं। उनके दादा महान फिल्मकार सत्यजीत रे की फ़िल्मों में एडिटर के रूप में काम कर चुके थे। उनके दादा चाहते थे कि प्रीत भी फिल्मों की तकनीकी बारीकियाँ सीखें और अक्सर उन्हें इसके बारे में समझाया करते थे। कभी-कभी चाइल्ड आर्टिस्ट की डबिंग या छोटे-मोटे सीन भी उनसे करवाए जाते थे, जिससे प्रीत का झुकाव धीरे-धीरे अभिनय की ओर बढ़ने लगा। हालाँकि शुरुआत में परिवार नहीं चाहता था कि वह अभिनेत्री बनें। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की, लेकिन पहले उनकी मेहनत को गंभीरता से नहीं लिया गया। जब वह टॉप फाइव मॉडल में शामिल हुईं और उनका नाम व तस्वीरें टाइम्स ऑफ इंडिया सहित बड़े अख़बारों में प्रकाशित होने लगीं, तब परिवार को उनकी काबिलियत पर भरोसा हुआ हैं। इसके बाद प्रीत ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह क्वीन ऑफ बंगाल की उपाधि से सम्मानित हो चुकी।

प्रीत दत्ता ने इंटीरियर डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है और वह यह काम पार्ट-टाइम करती रहती हैं। उन्हें खेलों में विशेष रुचि है, खासकर क्रिकेट में। इसके अलावा उन्हें ट्रैवलिंग करना, नई-नई चीज़ें सीखना और हमेशा एक्टिव रहना पसंद है। अपने करियर को लेकर प्रीत दत्ता कहती हैं कि उनका मॉडलिंग और अभिनय का सफर अब तक अच्छा रहा है, लेकिन अब वह प्रादेशिक सिनेमा से आगे बढ़कर बॉलीवुड में काम करना चाहती हैं। वह फ़िल्म, शॉर्ट फ़िल्म और वेब सीरीज़ से अपने इस नए सफर की शुरुआत करना चाहती हैं। आख़िर में प्रीत दत्ता युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश देती हैं – “अपने ऊपर कभी दबाव नहीं डालना चाहिए और न ही दूसरों के प्रभाव में आकर कोई निर्णय लेना चाहिए। खुद पर विश्वास रखें, लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं इस धारणा को मन में न रखें। स्वाभिमान और आज़ादी के साथ काम करें, आत्मनिर्भर बनें, किसी चीज़ के आदी न हों और धैर्य व संतुलन बनाए रखें।” प्रीत दत्ता आज सिर्फ़ एक मॉडल या उभरती अभिनेत्री नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, संघर्ष और स्वतंत्र सोच की मिसाल हैं, जिनमें भविष्य में दमदार अभिनेत्री बनने की पूरी क्षमता दिखाई देती है…
First Published on: 14/01/2026 at 9:30 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में बायोग्राफी सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India