Boycott Shamshera : रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा
Boycott Shamshera

Boycott Shamshera : रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ बॉयकॉट शमशेरा

यह भी देखें - Kgf एक्टर रॉकी भाई ने हिंदी दर्शकों का दिल जीता | Kgf actor Rocky Bhai won the hearts of Hindi audience कुछ लोगो ने तो यह भी लिखा शमशेरा मूवी पर की अब बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, बॉलीवुड और शमशेरा को हम बायकॉट करते है। बता दे कि 4 साल बाद फिल्म संजू के बाद रणबीर कपूर की कोई फिल्म आई है और वो भी लोगो द्वारा बॉयकॉट हो गई हैं। संजू फिल्म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया था, और यह फिल्म संजय दत्त और उनके सभी फैंस बहुत पंसद आया था। यही अब बात करते है फिल्म सम्राट पृथ्वीराज फिल्म की जो की 3 जून 2022 में रिलीज हुई थी । और इस फिल्म में अक्षय कुमार नजर आए हैं। इस फिल्म के टाइटल से ही सभी को साफ पता चल गया है की यह फिल्म की कहानी सम्राट पृथ्वीराज की जिंदगी पर आधारित थी। जब फिल्म मेकर्स ने फिल्म का नाम पृथ्वीराज रखा था तब सड़क से लेकर हर जगह बवाल हुआ था तभी, यह फिल्म का नाम सम्राट पृथ्वीराज रखा गया और साथ ही लोगो ने यह फिल्म को रिलीज ना होने की धमकी दी थी, यह फिल्म भी बॉयकॉट के लिस्ट में आ गई थी।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






