BPSC 68th Prelims Admit Card 2023: BPSC का फुल फॉर्म
(Bihar Provincial Civil Service) प्रांतीय सिविल सेवा है|जिसमे
150 अंको का एक बहुविकल्पीय प्रकार का पेपर होता है| BPSC परीक्षा
2 घंटे (120 मिनट ) की होती है.परीक्षा मे 0.25 नकारात्मक अंकन का प्रावधान है। राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा बिहार 68वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया जाना है. इस परीक्षा को होने वाले उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड करने होंगे. डाक द्वारा जिसे आयोग ने न भेजने का फैसला किया है.जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में फॉर्म भरा,
वे बीपीएससी के आधारिक वेबसाइट
onlinebpsc.bihar.gov.in पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉग इन से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है. ये प्रवेश प्रत्र 28 फरवरी से 12 फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकता है.
आयोग ने बीपीएससी 68वीं प्रिलिम्स एडमिट कार्ड 2023 के सम्बन्ध में उम्मीदवारों को बताया है की वे अपना प्रवेश पत्र बिना देरी किये जल्दी ही डाउनलोड कर सकते है.
अंतिम समय में बहुत अधिक संख्या में यूजर्स के वेबसाइट पर एकसाथ विजिट कर लेने से तकनीकी समस्या की संभावना हो सकती है. इस बार की परीक्षा बिहार लोक सेवा आयोग ने आयोजन 281 पदों के लिए किए जाने की फैसला किया है.बिहार संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 नवंबर को आरम्भ हुई थी और यह 30 दिसंबर 2022 तक चली थी। आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए प्रिलिम्स का आयोजन किया जाना है.
अधिसूचना के अनुसार, बीपीएससी द्वारा जारी प्रारंभिक परीक्षा दो घंटे की होगी और इसमें सामान्य अध्ययन विषय से वस्तुनिष्ठ प्रकृति के 150 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे। बिहार संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी.
युवा गायक रोहित दुलरूवा बड़े मंच पर मचाते हैं धूम
कांग्रेसियों में हाथ जोड़ो कार्यक्रम की शुरुवात
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.