रूस-यूक्रेन संकट से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 1,000 अंक से गिरा l

हेनिका जितेश टेलर – The Face Of India

रूस और यूक्रेन के बीच संकट आने के कारण आज दुनिया भर के शेयर बाजार में हुई गिरावट l इसका असर शेयर बाजार पर भी देखने को मिल रहा है l शुरुवाती के कारोबार से बीएसई( BSE ) सेंसेक्स ( Sensex) आज 1000 पॉइंट्स से हुई गिरा और नएनएस (NSE) में निफ्टी (Nifty) 300 पॉइंट्स से हुई गिरावट l

सेंसेक्स में एचसीएल, विप्रो, टेक महिंद्रा और आईटी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली l

गिरावट का कारण

पहला कारण ये है की शेयर मार्केट काफी समय से अच्छा लेवल पर चल रहा था l ऐसे में सब इन्वेस्टर अपने पैसे निकाल रहे थे प्रॉफिट बुकिंग करके l वही दुरसा कारण ये भी है की इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी आने की बात चल रही थी l उनका कहना है की क्रूड ऑयल की कीमत से बाजार दबाव में है.

रूस और यूक्रेन के बीच की तनाव कम होने की संभावना दिख रही हैं l मंगलवार को रूस ने दावा किया कि वो यूक्रेन से लगे अपने बॉर्डर पर तैनात सेना की कुछ टुकड़ियों को हटा रहा है

रूस और यूक्रीन का तनाव बढ़ता ही जा रहा है l अमेरिका राष्ट्रपति जो बिडेन (joe Biden) ने आकांक्षा जताई है की रूस कभी भी यूक्रिन पर हमला कर सकता है l इस बात का ये कारण है की रूस यूक्रेन पर हमला करेगा l यूक्रेन का भी कहना है की रूस शांति से पहल करता है वोह राष्ट्रीय से भी बात करने को तयार है l इसी बीच ऐसी रिपोर्ट्स भी आई हैं कि रूस ने यूक्रेन को तीन जगह से गौर रखा है और उसके आसपास 1.50 लाख सैनिकों के अलावा भारी हथियार और उपकरण तैनात हैं. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तनाव नया नहीं है. करीब 30 साल पहले तक दोनों देश एक ही थे, लेकिन आज रूस और यूक्रेन की दुनिया में सबसे तनाव पूर्ण सीमा से गिनी जाती थी इस वजह से शेयर मार्केट पर भी परभव पड़ा है l

रूस और यूक्रेन के हमला की अहंकार की वजह से पूरी दुनिया पर असर पढ़ रहा है l पूरे देशों में फाइनेनिकल मार्केट में हलचल मच रही है l जिसमें कच्चा तेल भी शामिल है जो 2014 के बाद पहली बार 100 डॉलर प्रति बैरल छूने के कगार पर है. अमेरिकी, यूरोपीय और एशियाई देशों के शेयरों बाजारों में हाहाकार मचा हुआ है. माना जा रहा है अमेरिका अपने सहयोगी के साथ मिलकर रूस पर आर्थिक प्रतिबंध लगाने की दशहरा कर सकता है.

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team