Stock Market Open हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
Stock Market Open गुरुवार को शेयर बाजार की शुरुआत देख कर ऐसा लगा कि शाम को होलिका दहन से पहले बाजार ने निगेटिवटी को जलाकर खत्म करlदिया जायेगा प्री-ओपन सेशन से ही पॉजिटिव नोट में चल रहे शेयर बाजार जब खुले तो मार्केट ‘हरे’ रंग की होली खेलता नजर आया lआज मार्केट को पॉजिटिव देखते हूव इन्वेस्टर हुए खुश l जानते है कॉन्स सेक्टर में आज तेजी देखने को मिली l
Stock Market Open सेंसेक्स- निफ्टी दोनों ग्रीन जोन में खुले
बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही ग्रीन जोन में खुले l सेंसेक्स में सुबह 9 बजकर 23 मिनट पर 821.87 अंक यानी 1.45% की बढ़त के साथ 57,638.52 अंक पर कारोबार हो रहा है. जबकि निफ्टी भी इस मामले में पीछे नहीं है l प्री-ओपन सेशन में 300 से ज्यादा अंक चढ़ने के बाद मार्केट खुलने के बाद इसमें 9 बजकर 27 मिनट पर इसमें करीब 228 अंक की तेजी रही. ये 17,202.90 अंक पर खुला l
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स ने नई छलांग दिखाई lसुबह 10 बजकर 20 मिनट पर इसमें 1,016.61 अंक यानी 1.79% की बढ़त दर्ज की गईl तब इसमें 57,833.26 अंक पर कारोबार हो रहा थाl
Stock Market Open सेंसेक्स की ऊंची छलांग
HDFC का शेयर चमकते देखने को मिला l
सेंसेक्स पर सबसे अधिक 3.05% की बढ़त एचडीएफसी के शेयर में देखने को मिली lजबकि निफ्टी पर ये शेयर 2.90% की बढ़त लिए रहाl इसके अलावा एशियन पेंट्स, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयर टॉप-परफॉर्मर रहेl सेंसेक्स में शामिल सभी 30 कंपनियों के शेयर में तेजी का रुख बना हुआ हैl आज मार्केट में बेकिंग सेक्टर काफी अच्छी तेजी में देखने को मिला इन्वेस्टर को अच्छा प्रॉफिट भी हुवा होगा l शेयर बाजार में आज बहुत अच्छी तेजी देखने को मिली l
अमेरिका के फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) ने नीतिगत ब्याज दरों में 0.25% की बढ़ोत्तरी का ऐलान कर दिया है l बाजार को इसकी उम्मीद पहले से थी, इसलिए सुबह के कारोबार में इस फैसले को लेकर कोई भारी उथल-पुथल नहीं देखने को मिली है lअमेरिका में इन दिनों को 40 साल की सबसे अधिक महंगाई देखी जा रही हैl और इसी को नियंत्रण में लाने के लिए फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें (Key Interest Rate Hike) बढ़ाई हैंl
बुधवार को चढ़कर बंद हुए बाजार उई
अमेरिकी फेडरल रिजर्व (US Federal Reserve) के ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की घोषणा से पहले बुधवार को भी शेयर बाजार तेजी के रुख के साथ बंद हुए था l आईटी, बैंकिंग और फाइनेंस कंपनियों के शेयर में तेजी और मजबूत ग्लोबल ट्रेंड के चलते बीएसई सेंसेक्स 1,039.80 अंक की तेजी के साथ 56,816.65 अंक पर बंद हुआ थाl जबकि एनएसई निफ्टी भी 312.35 अंक की बढ़त लिए 16,975.35 अंक पर बंद हुआ l