Updated: 28/12/2021 at 12:28 PM
किसी भी बिजनेस हमेसा छोटा से बड़ा होता है और एक सही बिजनेस आइडिया आपको भविष्य के होने वाले बड़ा व्यापारियों में से एक बना सकता है।आज की समय ज्यादातर युवा व्यापार करना चाहते परंतु उन के पास सही बिजनेस आइडिया के साथ, एक सक्सेसफुल बिजनेस कैसे सुरु करें उसके बारे में अधिक जानकारी नहीं होते अधिकतर लोगों का ये है कि एक व्यापार सुरु करने के लिए ढेर सारे पैसो की जरूरत होती है लेकिन यह सही नहीं।आज भी ऐसे बहुत सारे कम लागत के छोटा Business ideas है।जो कि आप घर बैठे कम पूंजी लगाकर बड़े ही आसानी से सुरु कर सकते है।आज की इस आर्टिकल में हम आपको बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे।इसमें से कोई सा भी एक व्यवसाय सुरु करके आप अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है। १ Flower Decoration (फूलों की सजावट कीव्यवसाय)हमारे देश धर्म निरपेक्ष देश है। यहां हर एक धर्म के लोग रहते है, और उनके संस्कार भी अलग अलग है।इसलिए त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने वाले लोगोंको आप कहीं न कहीं देखे होंगे। ऐसे में आप भी फ्लावर डिज़ाइनर बनके फ्लावर डेकोरेशन की काम सुरु कर सकते है।आपको आसानी से त्यौहार, धर्मानुष्ठान या पब्लिक प्लेस सजाने का काम कॉन्ट्रैक्ट में मिल जाएगा।२ General Store (जनरल स्टोर)एक बात सोचिए, अगर आपको एक ही जगह ज्यादातर शामान मिल जाए तो क्या दूसरे जगह जाना पसंद करेंगे?नहीं ना, इसलिए आप जनरल स्टोर सुरु करके एक कम लागत में एक छोटा बिजनेस सुरु कर सकते है।यह एक लांग टर्म बिजनेस है इसमें आपको ज्यादा पैसे लगाने की भी जरूरत नहीं। मगर प्रॉफिट काफी अछि मिल जाता है।३ App Development (एप्प तैयार की बिजनेस)घर बैठकर पैसा कमाने के लिए एक और बेस्ट बिजनेस आइडिया है एप्प डेवलपमेंट।इस व्यापार सुरु करने से पहले, एप्प कैसे डेवेलोप करते है इस के बारे में सीखना पड़ेगा।इसके लिए गूगल, यूट्यूब और Udemy की मदत ले सकते है या फिर किसी paid कोर्स ले सकते है (paid कोर्स मैं प्रेफर नहीं करता)एप्प बनाने के बाद उसे गूगल प्ले स्टोर में या फिर एप्पल प्ले स्टोर में डालकर या किसी दूसरे लोगो को एप्प सेलकर के लाखो रुपिया कमा सकते है।४ Car Washing (कार धोना की व्यापार)फिलहाल यह विजनेस गांव और शहर किसी भी जगह चल सकता है।इसके लिए आपके किसी नॉलेज या ट्रेनिंग की जरूरत नही पड़ती और इस बिजनेस बहुति कम पैसो में सुरु किया जा सकता।५ Sell Used Electronic (यूज़ कि किया इलेक्ट्रॉनिक के व्यापार)जैसे जैसे इलेक्ट्रॉनिक सामान सस्ता हो रहा वैसे वैसे यूज़ इलेक्ट्रॉनिक के सेल भी बढ़ रहा है।ऐसे में आप used electronic के सामान ख़रीदके उसे refurbished करके अछि खासी पैसो में olx, quikr आदि में सेल कर सकते है।
First Published on: 28/12/2021 at 12:28 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में बिज़नस गुरु सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments