कम पैसे मे ज्यादा मुनाफा देने वाले business idea

दिसम्बर 29, 2021 - 09:25
 0  12
कम पैसे मे ज्यादा मुनाफा देने वाले business idea
कम पैसों में बिजनेस स्टार्ट करने के आसान तरीके| जिसमे हम कम पैसे लगाकर ज्यादा मुनाफा कमा सकते है ऐसे ही कुछ आसान बिजनेस आइडिया के बारे में जानते है| कम लागत के कैंटीन के बिजनेस  एक बेहतरीन छोटा बिजनेस आईडिया हो सकता है। Canteen (कैंटीन) business ideaकैंटीन का बिजनेस स्कूल, कॉलेज, किसी आफिस में बड़ी जोर सोर से चलेगा। कैंटीन में ज्यादा सेल के लिए सुबह के ब्रेक फ़ास्ट और दोपहर के लिए लांच के खाना बना के सेल कर सकते है। Ice cream Making (आइस क्रीम तैयार) business idea बच्चे से ले कर बूढ़े आइस क्रीम सभीके बड़ी पसंदीदा खाना है। इस बिजनेस स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल के आस पास या फिर मेला में काफी अच्छी चलेगा। Fish Farming (मछली पालन) business ideaअगर आप गांव में रहते, और आपके पास कोई तालाब है तो मछली पालन की व्यापार एक अछि बिजनेस आइडिया हो सकता। इसमें ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नही और ज्यादा समय भी इन्वेस्ट नही करना पड़ता। मछली पालन के साथ और किसी दूसरे बिजनेस भी सुरु करके अच्छा खासा  पैसा इनकम कर सकते है। Bakery (बेकरी) business idea ब्रेड एक ऐसी खाना जिसे नास्ते और टिफिन दोनी में यूज़ किया जाता है। भारत मे इसका डिमांड काफी अच्छी है। बेकरी में ब्रेड के साथ साथ और भी दूसरे तरह की खाने की प्रोडक्ट तैयार करके आसानी से बिजनेस बड़ा किया जा सकेगा। Bag Making (बैग बनाना) business idea बैग बनाने की बिजनेस की कम लागत के छोटे बिजनेस आइडिया में से एक है। देश में इस बिजनेस का डिमांड बहुत है। इसलिए बैग बनाने का बिजनेस भी एक अच्छी ऑप्शन हो सकता। Gardening (बागवानी) business idea गार्डेनिंग के बिजमेस करके बहुत सारे तरीके से पैसा कमाया जा सकता। जैसे कि, प्लांट सेल, सीड सेल, ताजा और सूखा रसोई का मसला, दवा के प्लांट आदि और भी बहुत तरीके से बिजनेस किया जा सकेगा। Paper Plate Making (पेपर और प्लेट बनाना) business ideaकम लागत के छोटा बिजनेस आइडिया में से पेपर और प्लेट मेकिंग के व्यापार और एक अच्छी बिजनेस आइडिया जरूर बन सकता। इसका डिमांड इंडिया तथा पूरे विश्व मे है। इस लिए आप भी यह बिजनेस आरंभ कर सकते। Cloth store (कपड़ा की दुकान) business idea कपड़े की दुकान गांव हो या शहर किसी भी जगह किया जा सकेगा। यह एक और कम लागत के ज्यादा मुनाफे वाला बिजनेस आइडिया है। कपड़े आप किसी बड़े शहर से या किसी टेक्सटाइल से कम रेट में लेकर बिजनेस सुरु कर सकते। Goat Farming(बकरी पालन) [caption id="attachment_18396" align="alignnone" width="1024"]business idea business idea[/caption] गांव में बकरी पालन काफी फेमस है। क्योंकि, इसमें कोई खर्च नहीं लेकिन प्रॉफिट बहुत ही ज्यादा है। इसलिए अगर आपके पास खाली जगह है तो बकरी के बिजनेस आरंभ कर सकते है। Juice Shop यह व्यापार भी शहरों में काफी अच्छी चलेगी। इस बिजनेस को  2 हज़ार से 5 हज़ार रुपयें  के बीच सुरु किया जा सकता।

आपकी प्रतिक्रिया क्या है?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

TFOI Web Team www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.