
Give your family gifts of good health त्योहारों में अपने परिवार को दीजिए अच्छे स्वास्थ्य, आराम और सुविधा के उपहार
Give your family gifts of good health संवाददाता (दिल्ली) एयर कंडीशनर्स और कूलिंग उत्पादों में भारत की अव्वल कंपनी वोल्टास और घरेलु उपयोग के उत्पादों का नया ब्रांड वोल्टास बेको इस बार त्योहारों में दिल्ली के ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स लेकर आए हैं। नए उत्पादों का शुभारंभ और ऑफर्स को ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए इन ब्रांड्स ने एक व्यापक मीडिया कैम्पेन भी शुरू किया है और सभी माध्यमों में उसे चलाया जा रहा है। Give your family gifts of good health
इस साल दिवाली में नए उत्पादों की खरीदारी करना ग्राहकों के लिए आसान हो इसलिए कंपनी ने अपनी महोत्सव ऑफर शुरू की है। इसमें ग्राहक दोनों ब्रांड्स के सभी उत्पादों पर कई क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए आकर्षक कॅश बैक ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं। साथ ही एनबीएफसी के जरिए आसान फायनांस स्कीम्स और एक्सटेंडेड वारंटी स्कीम्स भी शुरू कर दी गयी हैं। वोल्टास और वोल्टास बेको उत्पाद ग्राहकों को आसानी से मिल सकें इसलिए इन ब्रांड्स ने अलग-अलग फायनांस ऑफर्स शुरू की हैं, इसमें कई बैंकों के चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स पर 10% कॅश बैक और एनबीएफसीज् के जरिए सुविधाजनक ईएमआई फायनांस ऑफर्स भी इसमें शामिल हैं। वोल्टास और वोल्टास बेको ब्रांड्स के नए उत्पादों का आकर्षक डिस्प्ले ग्राहकों की सुविधा के लिए तैयार किया गया है। इसमें एयर कंडीशनर्स, एयर कूलर्स, कमर्शियल रेफ्रिजरेटर्स, वॉटर डिस्पेंसर्स, वॉटर कूलर्स, एयर प्यूरिफायर्स, रेफ्रिजरेटर्स, वॉशिंग मशीन्स, मायक्रोवेव्ज और डिशवॉशर्स शामिल हैं।
त्योहारों के ऑफर्स के तहत मार्केट के इन अग्रसर ब्रांड्स ने अपने ग्राहकों के लिए घरेलु इस्तेमाल के उपकरणों और कूलिंग उत्पादों में नए मॉडल्स की सीरीज़ पेश की है। उत्पादों में लगातार नयापन लाकर देश के बाजारों में नवचेतना लाने की अपनी प्रतिबद्धता का पालन ब्रांड्स कर रहे हैं। वोल्टास ने माहमारी के दौरान अस्पतालों, शहरी परिवहन, बुनियादी सुविधाएं, फार्मास्युटिकल्स और आईटी कंपनियों को अपने इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट समाधान देकर देश की मदद की। अब इस एसी ब्रांड ने नया वोल्टास प्युअरएयर एसी यह युवी बेस्ड स्प्लिट इन्वर्टर एसी लाकर कूलिंग उत्पादों के मार्केट अपना स्थान और अधिक मज़बूत किया है। वोल्टास महा अड्जस्टेबल प्युअरएयर एसी में आधुनिकतम सुपरयुवीसी एलईडी सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है जो रोगाणुओं और बक्टेरिया आदि को नष्ट करके कमरे के भीतर की हवा को तुरंत कीटाणुरहित कर देता है। वोल्टास प्युअरएयर एसी कमरे के भीतर की हवा से हानिकारक गैसेस और वीओसी (वोलाटाइल आर्गेनिक कंपाउंड्स) दूर करके उस हवा को मानवी उपयोग के लिए स्वस्थ बनाता है।
Give your family gifts of good health संवाददाता (दिल्ली) एयर
वोल्टास की 2020 एसी उत्पाद श्रेणी में 87 से ज्यादा एसकेयू हैं, इन्वर्टर एसी में 52 एसकेयू, स्प्लिट एसी में 21 और विंडो एसी में 14 हैं। इसके अलावा कैसेट और टावर एसी हैं। साथ ही वोल्टास ने अपनी लोकप्रिय अड्जस्टेबल एसी श्रेणी में 10 एसकेयू पेश किए हैं। कंपनी ने वोल्टास फ्रेश एयर कूलर्स के 30 एसकेयू लॉन्च किए हैं इसमें स्मार्ट ह्यूमिडिटी कंट्रोलर और हनिकोम्ब कूलिंग पैड्स हैं और पर्सनल, विंडो, टॉवर और डेझर्ट एयर कूलर्स यह उप श्रेणियां भी हैं। कंपनी ने कमर्शियल रेफ्रिजरेशन उत्पादों के 60 एसकेयू लाकर अपना पोर्टफोलियो मज़बूत किया है, इसमें कन्वर्टिबल फ्रीजर, फ्रीजर ऑन व्हील्स और कर्व्ड ग्लास फ्रीजर शामिल हैं। कंपनी ने वॉटर डिस्पेन्सर के 17 एसकेयू और वॉटर कूलर्स के 30 एसकेयू लाए हैं। इस सीज़न में कंपनी एयर प्यूरिफायर्स की नयी श्रेणी भी ला रही है जिसमें 3 एसकेयू हैं।
अपने नए वोल्टास बेको इस होम अप्लायंसेस ब्रांड में कंपनी ने 99 एसकेयू प्रस्तुत करती है। इसमें हाल ही में लॉन्च किया गया डायरेक्ट कूल रेफ्रिजरेटर है, पुरे देशभर में इसे भारी प्रतिसाद मिल रहा है। वोल्टास बेको ने फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन्स के 13 एसकेयू लाए हैं, इसमें स्तेन एक्सपर्ट तकनीक है। इसके अलावा टॉप लोड वॉशिंग मशीन्स के 10 एसकेयू हैं, जिसमें ड्युअल पावर रेन तकनीक है। सेमी-ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन्स के 9 एसकेयू हैं, इसमें डबल वॉटरफॉल यह विशेषता दी गयी है। इस ब्रांड ने डिशवॉशर के 3 एसकेयू लाए हैं और इन्हें मार्केट में भारी सफलता मिल रही है। साथ ही माइक्रोवेव के 7 एसकेयू ब्रांड ने पेश किए हैं।
आप भी बनिए सिटिजन जर्नलिस्ट; दि फेस ऑफ़ इंडिया देता है आपको सुनहरा मौका ताकि आप भी बन सकें नागरिक पत्रकार … अपने आसपास की ख़बरों thefaceofindia2016@gmail.com पर भेजिए. आपके द्वारा भेजी गई ख़बरें फेक न होकर प्रमाणिक होनी चाहिए. आप ख़बरें भेजते समय खबर की फोटो, खाबे का ब्यौरा, खबर का स्थान, क्षेत्रीय पुलिस स्टेशन, स्थानीय विधायक और खबर का स्थान जरूर भेजें. बेहतर खबर भेजने पर आपको दि फेस ऑफ़ इंडिया का प्रेस कार्ड भी दिया जायेगा..
आप हमें निम्नलिखित सोशल मिडिया पर फॉलो कर सकते हैं..
फेसबुक : https://www.facebook.com/%E0%A4%A6%E0%A4%BF-%E0%A4%AB%E0%A5%87%E0%A4%B8-%E0%A4%91%E0%A4%AB-%E0%A4%87%E0%A4%82%E0%A4%A1%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE-709298749273195
ट्वीटर : @thefaceofindia1
इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/tfoiofficial/
यूट्यूब : https://www.youtube.com/channel/UCzDyk2U13qXmcOQ_cquJIFg
संपर्क : Email: thefaceofindia2016@gmail.com
दि फेस ऑफ़ इंडिया से बतौर पत्रकार या ब्यूरो चीफ के जुड़ने के लिए संपर्क करें.
Contact: +918779172434
Discussion about this post