HHI क्या है ? इस कंपनी से सबंधित सभी जानकारी 2022

Updated: 23/07/2023 at 6:34 PM
HHI
Happy Health India HHI Company Details – HHI कंपनी का पूरा नाम Happy Health India Marketing Private Limited है। यह कंपनी पिछले 35 वर्षों से अन्य डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों तथा दुकानदारों के लिए Aayurvedic तथा Garments प्रोडक्ट बनाने (Manufacturing) का कार्य करती थी। Happy Health India के CMD का नाम S Santokh Singh जी है जिन्होंने कंपनी को 1अगस्त 2015 को डायरेक्ट सेलिंग के अंतर्गत MCA (Ministry of Corporate Affairs) में रजिस्टर्ड करवाया था। HHI कंपनी का रजिस्टर्ड ऑफिस लुधियाना पंजाब में है तथा आज HHI company भारत सरकार द्वारा निर्धारित भारत की लीगल डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों की अब सूची में भी शामिल है।

Happy Health India
Happy Health India

आज HHI कंपनी हिंदुस्तान के 25 राज्यों में अपना काम जमा चुकी है। Happy Health India company कंपनी आज 600 से भी अधिक प्रोडक्ट के साथ मार्केट में काम कर रही है। साल 2015 की शुरुआत से साल 2021 तक कंपनी को लगातर 6 साल सफलतापूर्वक हो चुके हैं जिसमें कंपनी ने बहोत तेजी से विकास किया है। Happy Health India Company Profile – Registered Name: HHI Marketing Pvt. Ltd. CIN No.: U51909PB2016PTC040009 Date of Registration: 1 August 2015 Directors & MD: Smt. Reema Jain (Dir.) & Sardar Santokh Singh (CMD) Office Address: B-31, 129/247, St. No. 7, Guru Arjan Dev Nagar, Near Samrala Chowk, Ludhiana – 141008, Punjab Contact Info: 0161-5031026Company Website: www.happyhealthindia.co.in Happy Health India के Products – Happy Health India विभिन्न Category के कई सारे Products बनाती है तथा उसकी मार्केटिंग भी करती है। इसके द्वारा बनाए जाने वाले Products की संख्या 550+ से भी अधिक है। जिन Category में यह कंपनी Product बनाती है उनके बारे में जानकारी नीचे दिए गए इस प्रकार से है –

HHI से पैसे कैसे कमाए?

आइए अब जानते हैं की Happy Health India से पैसे आप कैसे कमाए, Happy Health India से पैसे कमाने के लिए Happy Health India से जुड़ना होगा, Happy Health India से जुड़ने के बाद कंपनी से कुछ Product खरीदने भी पड़ते हैं। उन Products का आप स्वयं उपयोग कर सकते हैं अथवा आप उन्हें बेचकर Retail Profit भी कमा सकते हैं। Happy Health India से काम करके 2 तरह से कमाया जा सकता है। Purchase Product – Product Purchase का अर्थ यह है कि कंपनी से Product खरीदना, Happy Health India से आपको प्रत्येक Products की खरीद पर कुछ BV (Business Volume) देगा। जिसका उपयोग income की Calculation करने के लिए करते है। आपको ज्यादा से ज्यादा Product खरीदना होगा, जिससे कमाई के अवसर बढ़ेंगे। आप खरीदे गए Products को MRP में किसी को भी बेच सकते हैं। Recruitment – अब दूसरा काम है Recruitment, जो हर MLM कंपनी में सबसे महत्वपूर्ण तथा मुश्किल काम है। आपको अन्य लोगों को Happy Health India में जोड़ना पड़ता है। आपको अपने दोस्त, रिश्तेदार, पड़ोसी अथवा किसी अनजान व्यक्ति को Happy Health India से जोड़ना है, जिसे हम Direct Downline भी कह सकते हैं। अब उन्हें Product Purchasing तथा Recruitment का काम करने के लिए कहना होगा। आपके Downline में जितने ज्यादा लोग होंगे, आपको उतना ही अधिक लाभ हो सकता है। आपकी Direct Downline, जो कंपनी से जुड़ेगी, आपकी Downline में भी गिनी जाएगी। Happy Health India Activation Pack – Happy Health India कंपनी में आप अपनी ID को Active करवाने के लिए पहले से निर्धारित Activation Pack में से किसी एक को चुन कर आप अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकते हैं। आपको जिसके लिए कम से कम 800 PV के Product लेना अनिवार्य है। 

pinklay india- आइये जानते है पिंकले इंडिया घरेलू ब्रांड के बारें में 

  Activation Pack 1 (Premium FMCG Pack) – इस Package में आपको ₹ 1750 रूपए मे ₹ 800 PV के 14 Products मिलते है। इस Package के साथ जॉइन करने पर आपकी weekly caping एक लाख तक होता है। Activation Pack 2 (Super Happy Activation Pack) – इस Package में आपको ₹ 3200 रुपए मे ₹ 1500 PV के 17 Products मिलते है। इस Package के साथ जॉइन करने पर आपकी Weekly Capping ₹ 2,00,000/- रुपए तक होता है। New Activation Pack OF Happy  Health India – ऊपर दर्शाए गए तीन Packet के अलावा भी कंपनी ने कुछ नहीं Activation Package लॉन्च किए हैं जिसमें से एक हैं Combo Pack 2021 इस Packet में आपको ₹ 1650 रुपए में 1200 PV का Product मिलता हैं। इसके बाद है Family Pack इस में आपको ₹ 600 में 500 PV के Products मिलते हैं। Suit Length Dress Code Package, इस Package में आपको ₹ 1650 रुपए मैं 800 PV के Product मिलते हैं। Happy Health India Generation Income Plan – performance bonus – 10%-20% crown ambassador – 1% house fund – 2% loyalty fund – 4% star fund – 4% Leadership Bonus – 13% super bonus – 15% travel fund – 2% bike fund – 2% car fund – 2% direct sponsor – 7% rank bonus – 5% CB Bonus – 8% Types of Happy Health India Income Benefits – आइए आपको अब बताते हैं कि Happy Health India के बिजनेस प्लान के बारे में, Happy Health India का Business Plan एक Hybrid Plan है, जिसका अर्थ है कि इस प्लान में Binary और Generation Plan दोनों मौजूद हैं। हाइब्रिड धान के अंदर आपको Binary के तहत भी income होती है तथा Generation Plan के तहत दिन का होती है जहां एक और Binary income शुरुआती Level पर Fast Achievment दिलाती है, वही Generation income एक समान, लगातार तथा बड़ी इनकम Life Long दिलाती है।

Busted newspaper : बस्टेड अखबार क्या है?

Types of Bianary Income of Happy Health India – HHI Business Plan के तहत बायनरी इनकम के जरिए 5 प्रकार से इनकम किया जा सकता हैं।
1. Matching Bonus 16% 2. Direct Sponsor Bonus 10% 3. Weekly CP Bonus 4000/week 4. Reward Rs 1000/- to Rs 1 Cr.

HHI
HHI

5. Unlimited Direct Sponsoring Income Happy Health India कंपनी सेअक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Q-1. HHI कंपनी का Full From क्या है?
Ans: HHI कंपनी का Full From Happy Health India है।

Q-2. क्या Happy Health India कंपनी में Join होने के लिए Fees लगता है?
Ans:  इस कंपनी में Join होने के लिए कोई भी Fees नहीं है। लेकिन Product खरीदने के लिए फॉर्म भरते समय पैसा देना पड़ता हैं।

Q-3. क्या Happy Health India Products को वापस भी किया जा सकता है?
Ans: हां, यदि आप किसी Product से संतुष्ट नहीं हैं तो आप उसे 30 दिनों के भीतर वापस भी कर सकते हैं।

Q-4. Happy Health India से हर महीने कितने पैसे कमाए जा सकते है?
Ans: यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कंपनी में कितने लोगों को जोड़ा हुआ है और कितनी खरीदारी की हुई है।

Q-5. क्या Happy Health India में Join होना लाभदायक होता है?
Ans: अगर आपकी नेटवर्किंग तथा Communication skills अच्छी है तथा आप कंपनी के Product की मार्केटिंग अच्छी तरह से कर सकते हैं तो आपको इससे अवश्य जुड़ना चाहिए।


बापू इंटर कॉलेज में आयोजित हुआ दिव्यांगजानो को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम

YouTubers in India : भारत के ऐसे youtuber जिनके सब्सक्राइबर्स जानकर आप हैरान हो जायेंगे

First Published on: 21/06/2022 at 9:43 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में बिज़नस गुरु सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India