हेनिका जीतेश टेलर – The Face Of India
आईटीसी लिमिटेड का शेयर मार्च के महीने में 17% की और बढ़ गया है l जो इतने महीनों का सबसे अच्छा शेयर माना जाता है l आईटीसी का शेयर में ऐसे समय में तेजी दिखाई दि है की जब इसकी प्रतिद्वंदी कंपनियों के शेयरों में मार्जिन पर दबाव और इनपुट लागत में बढ़ोतरी के चलते गिरावट दर्ज की गई है।आईटीसी का शेयर पर लोग पिछले कुछ साल से उम्मीद कम रखते थे l आज वही शेयर ने मार्केट में तेजी दिखाई है lइसके पीछे स्थिर वित्तीय स्थिति, कोरोना महामारी और ईएसजी (ESG) चिंताएं जैसे कई कारण थे। आईटीसी का ये शेयर बहुत लोगो को भरोसे नई था आज मार्केट में आईटीसी ने 16 महीने के बाद शानदार रिटर्न्स दिया है l जानिये की इस शेयर और कितना तेजी देखा सकता है आने वाले दिनों में l
आईटीसी का प्रतिद्वंदी कम्पनियों ने शामिल गोदरेज कंज्यूमर के शेयरों में मार्च में 8 फीसदी की गिरावट देखने को मिली और नेस्ले इंडिया के शेयर 3% लुढ़के आए, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर 8% नीचे आए, डाबर इंडिया करीब 7.6% गिरा और वही मैरिको में 5.4% की गिरावट आई। गोदरेज कंज्यूमर, नेस्ले इंडिया और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयरों में लगातार तीसने महीने से गिरावट देखने को मिली मार्केट में जबकि डाबर इंडिया में लगातार 14 महीने से गिरावट देखने को मिल रही है lमैरिको के शेयर लगातार पांचवें महीने गिरावट के साथ बंद होता हुवा दिख रहा है l
यह भी देखें – https://thefaceofindia.in/business/jiomart-express/
कोरोना महामारी और फिर रूस-यूक्रेन जंग से ग्लोबल लेवल पर सप्लाई के मौर्चे पर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है lइसके चलते कच्चे तेल और अन्य कमोडिटी के दाम तेजी से बढ़े हैं, जिसने एफएमसीजी (FMCG)कंपनियों का इनपुट लागत बढ़ा है। कई एफएमजीसी कंपनियों के शेयर इनपुट लागत में बढ़ोतरी के कारण दबाव का सामने कर रहे हैं। वेंचुरा सिक्योरिटीज (Ventura Securities)के रिसर्च हेड विनित बोलिंजकर ने बताया कि कंपनियां वस्तुओं के दाम में बढ़ोतरी के चलते मांग में कमी का भी सामना कर रही हैं।
सिगरेट, एफएमजीसी और होटल कारोबार से जुड़ी कंपनी आईटीसी का शेयर में निवेश करने वाले निवेशकों के आने वाले समय बेहद उतार-चढ़ाव बढ़ता दिख रहा हैl
Discussion about this post