भाजपा प्रत्याशी की नगर भव्य आशीर्वाद यात्रा
भाजपा प्रत्याशी
सलेमपुर : देवरिया स्थानीय नगर पंचायत के भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंहउर्फ मन्टू का भव्य आशीर्वाद यात्रा पूरे नगर में निकली और नगरवासियों से अमूल्य मत का आशीर्वाद मांगा आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ चेरो रोड से शुरू होकर मुख्य मार्ग होते हुए अस्पताल रोड वहां से मोहरभाई चौक होते हुए भरौली वार्ड नगर पंचायत कार्यालय होते हुए हरैया लाला होकर परशुराम धाम चौक सोहनाग मोड़ पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुआ।
इस यात्रा में राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम, सांसद रविन्दर कुशवाहा,बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह मन्टू के साथ नगर की जनता के ऊपर पुष्पवर्षा कर लोगों ने अभिवादन किया। राज्यमंत्री विजयलक्ष्मी गौतम ने कहा कि कार्यकर्ताओं की एकजुटता से निकाय चुनाव में भाजपा जीत का परचम लहराएगी। सभी कार्यकर्ता एक होकर चुनाव में जुट जांए। उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है। भाजपा सरकार सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटी है। इसके सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहे हैं। भाजपा सांसद रविन्दर कुशवाहा ने कहा कि विकास को रफ्तार देने के लिए जनता नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेश सिंह मन्टू को भारी बहुमत से जिताएं।
उन्होंने कहा कि आप सबका एक-एक वोट कीमती है। नगर पंचायत सलेमपुर में भाजपा प्रचंड मतों के साथ जीत हासिल करने जा रही है विकास के नाम पर जनता भाजपा को वोट करेगी।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत चुनाव में ट्रिपल इंजन सरकार बनानी है। विकास कार्यों को और गति देनी है। हमारे पास कानून-व्यवस्था, विकास, बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं का मुद्दा है। बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका ने कहा कि
आम लोगों तक मोदी और योगी सरकार की योजनाओं का जो लाभ पहुंचा है उससे सभी वर्ग के लोगो का विश्वास भाजपा के प्रति और मजबूत हुआ है। उन्होंने कहा कि यात्रा में कार्यकर्ताओं का उत्साह और उमड़ा जनसैलाब गवाही दे रहा है कि नगर पंचायत सलेमपुर में कमल खिलेगा। उक्त अवसर पर रामदास मिश्र,बृजेश धर दूबे, रविशंकर मिश्र,कन्हैया जायसवाल,बृजेश उपाध्याय,सम्पुर्णनंद गुप्ता, डॉ0 त्रिपुणायक विश्वकर्मा, शेषनाथ भाई, अभिषेक जायसवाल,अजय दूबे वत्स आदि मौजूद रहे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?
TFOI Web Team
www.thefaceofindia.in is the fastest growing Hindi news website in India, and focuses on delivering around the clock national and international news and analysis, business, sports, technology entertainment, lifestyle and astrology. As per Google Analytics, www.thefaceofindia.in gets Unique Visitors every month.