Corona Diet in Hindi : कोरोना काल में अपनी इम्यूनिटी सिस्टम को कैसे बनाएं स्ट्रांग
Corona Diet in Hindi |Corona Diet in Hindi


Corona Diet in Hindi : कोरोना के समय में कैसे करें नियमों का पालन
- अब आपको किन किन चीजों का पालन अपने निजी जिंदगी में करना है उसके बारे में बात करते हैं। १.. आप अपनी रोज की जिंदगी में मेडिटेशन और योगा जरूर करिए नियमित रूप से जो आपको शारीरिक और मानसिक शांति देगा। २.. अपनी निजी जिंदगी में उन चीजों को शामिल करिए जिसको करना आपको बहुत पसंद है जिससे आपको मेंटल स्ट्रेस नहीं होगा। ३.. सुबह से रात तक का एक रूटीन मेंटेन करके उसका चार्ट बनाकर के रोज फॉलो करिए ३... खड़े मसाले का इस्तेमाल करना आपके लिए बहुत लाभदायक है यह आपकी यूनिटी को कहीं पर स्ट्रांग करते हैं परंतु इसका इस्तेमाल जरूरत से ज्यादा करना भी नहीं चाहिए।। ४... फाइबर-----आपको अपनी डाइट में फाइबर को शामिल करना है इसको आप प्रâूट फॉर्म में यह जूस फॉर्म में जैसे भी चाहे ज्यादा से ज्यादा मात्रा में फाइबर को लीजिए। कच्ची फल सब्जियों वह भी आप ले सकते हैं आप पपीता, अनार ,पाइनएप्पल , आम आदि चीजों को अपनी डाइट में शामिल करिए।। ५.. प्रोटीन---- आपको अपनी डाइट में प्रोटीन विशेष रूप से लेना है यह को करोना सफर कर रहे हैं लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो रहा है।

https://old.thefaceofindia.in/health/world-yoga-day/ योगा अपनाईये हैल्दीफाई बनिए : डाक्टर डायटीशियन शीनू संजीव
Corona Diet in Hindi : प्रोटीन पर विशेष ध्यान
आप मांसाहारी या शाकाहारी दोनों तरीके से प्रोटीन को दे सकते हैं परंतु करोना मैं आप मांसाहारी चीजों से प्रोटीन ना लेकर सिर्फ शाकाहारी फूड आइटम से ही प्रोटीन की पूर्ति करिए तो वह आपकी सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होगा।। शाकाहारी प्रोटीन में आप पनीर, दूध ,अंडा ,दाल ,बीज ,बीन्स, सोयाबीन, मूंगफली , पालक, मशरूम, मूंग, मटर ,अखरोट, बदाम इस तरीके प्रोटीन की पूर्ति करने वाले फूड आइटम को अपने दिनभर की डाइट में शामिल करना आपके लिए बहुत आवश्यक है। यह आपकी इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग करती है। प्रोटीन रक्त, त्वचा, मांसपेशियों और हड्डियों को विकास करता है साथ में यह आपको अंदर और बाहर से शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है जिससे आप किसी भी बीमारी से निपटने के लिए तैयार करता है। https://sahityanama.com/ ६.विटामिन सी-संतरा, नींबू, आंवला, टमाटर, केला ,अमरूद, अंगूर ,इस तरीके के विटामिन सी देने वाले फलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करिए। विटामिन सी में प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की पूर्ण रूप से शक्ति होती है इसलिए इसे इस समय लेना बहुत ही फायदेमंद रहेगा। ८. इसके साथ आप कुछ विशेष चीजों का भी इस्तेमाल करते रहिए जैसे कड़ी पत्ता , तुलसी, हल्दी का दूध गरम, गुनगुना पानी काही नियमित इस्तेमाल करके पीने में, अदरक, लहसुन का इस्तेमाल भी अपने भोजन में कीजिए। पर्याप्त रूप से पानी लेते रहिए जिससे हाइड्रेशन की प्रॉब्लम नहीं है। नियमित रूप से योगा कीजिए। और हमेशा पोस्टिव रहिए अपनी सोच से जितना ज्यादा आप खुश रहेंगे उतना ही मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे और करोना से लड़ने के लिए शारीरिक और मानसिक तरीके से सक्षम बने रहेंगे।
आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






