Mohammed Siraj की खतरनाक गेंदबाजी ने श्रीलंकाई टीम को पछाड़ा
Mohammed Siraj

IND Vs BAN: ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए मैच में मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपनी रफ्तार और स्विंग से श्रीलंकन बल्लेबाजों को पछाड़ कर रख दिया ।
टीम इंडिया तिरुवनंतपुरम में, 15 जनवरी को खेले गए तीसरे मैच में श्रीलंका को चारों खाने चित कर तीन मैचों की वनडे सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। इस मुकाबले में बल्लेबाजी में विराट कोहली (Virat Kohli) और युवा ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) ने दम दिखाया और भारत को 390 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। इसके बाद तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) ने अपना जलवा दिखाया और एक शानदार जित अपने नाम की।
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के सीनियर का क्या है मानना
Mohammed Siraj के सीनियर विराट कोहली और रोहित शर्मा का मानना है कि तेज गेंदबाज Mohammed Siraj का शानदार फॉर्म इस साल के आखिरी में होने वाले वनडे विश्व कप से पहले भारत के लिए अच्छा संकेत है। जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में सिराज पिछले एक साल से वनडे में भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं।
कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे जीतने के बाद कहा ,‘मोहम्मद शमी तो हैं ही लेकिन जिस तरह से सिराज खेल रहे हैं और नई गेंद से गेंदबाजी कर रहे हैं, वह शानदार है।’ उन्होंने कहा ,‘उसने पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट लिये हैं जो पहले एक मसला था । वह हमेशा बल्लेबाजों को सोचने पर मजबूर करता है।’
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘सिराज की गेंदबाज देखकर अच्छा लगा। वह अपार प्रतिभाशाली है और पिछले कुछ साल से बहुत अच्छा खेल रहा है।’ रोहित ने कहा ,‘यह अच्छी सीरीज थी। हमने अच्छी गेंदबाजी की, विकेट लिये और बल्लेबाजों ने रन भी बनाये।’ भारत को अब बुधवार से न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे और तीन टी20 खेलने हैं। रोहित ने कहा ,‘हमें देखना होगा कि पिच कैसी है, उसी के हिसाब से टीम संयोजन तय होगा। न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान को हराकर लौट रही है तो उसे हराना आसान नहीं होगा।’
पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में खराब आईपीएल के बाद डेल स्टेन से की थी बात
अपनी गेंदबाजी में आये बदलाव पर बात करते हुए Mohammed Siraj ने कहा कि पिछले साल इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाने की निराशा की वजह से उन्होंने सीमित ओवरों के क्रिकेट पर अधिक फोकस किया जिसका फायदा अब मिल रहा है. सिराज ने अपनी गेंदबाजी में सुधार पर बात करते हुए कहा कि बदलाव इसलिये हुआ क्योंकि उन्होंने आईपीएल में नाकामी के बाद सफेद गेंद के क्रिकेट में लाइन और लेंथ पर फोकस किया और जब गेंद को स्वाभाविक इनस्विंग नहीं मिल रही थी तो उन्होंने गेंद को आउटस्विंग कराना शुरू किया.
[caption id="attachment_42123" align="alignnone" width="1400"] Mohammed Siraj[/caption]
उन्होंने कहा ,‘जब आईपीएल सत्र खराब गया तो मैने सफेद गेंद के क्रिकेट पर फोकस करना शुरू किया. मैने इस पर मेहनत की और मेरा आत्मविश्वास बढा. मैने अपने प्रदर्शन की चिंता करना छोड़ दिया. सिर्फ लाइन और लैंग्थ पर फोकस रखा. इनस्विंग मुझे स्वाभाविक तौर पर मिलती थी लेकिन जब यह मिलना बंद हो गई तो मैने आउटस्विंग पर काम किया. इसे प्रभावी होने में समय लगा लेकिन इससे मेरा आत्मविश्वास बढा. नेट पर जितनी ज्यादा गेंदबाजी की, उतना ही बेहतर होता गया. मैने आईपीएल में डेल स्टेन से भी इस पर बात की थी जिससे काफी मदद मिली.'
यह भी देखें - भारतीय स्टार टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का बड़ा एलान ! | Sania Mirza announces her retirement from professional Tennis
Mohammed Siraj ने अपने किया ये खास रिकॉर्ड मोहम्मद सिराज ने अपनी रफ्तार और स्विंग से श्रीलंकन बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अपने 10 ओवर के स्पेल में सिर्फ 32 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। दिलचस्प बात ये रही कि उन्होंने ये चारों विकेट इनिंग के 10 ओवर के भीतर ही ले लिया। इसके साथ ही वो वनडे क्रिकेट इतिहास में पहले 10 ओवर में ही 4 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में अपनी जगह कायम कर ली। सिराज से पहले जवागल श्रीनाथ, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने ये कारनामा किया था। Mohammed Siraj का अंतरराष्ट्रीय करियर पिछले दो सालों से टीम इंडिया के बॉलिंग विभाग के अहम हिस्सा रहे मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए अबतक कुल 19 ODI में 22.21 की औसत से 33 और 15 टेस्ट में 46 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं T20I में युवा बॉलर ने 8 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं।आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






