Demonetisation Verdict : नोटबंदी के खिलाफ याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला।
Demonetisation Verdict

THE FACE OF INDIA- SHIVANI SINGH
Demonetisation Verdict:
मोदी सरकार ने 2016 में 1000 रुपय और 500 रुपय के नोटों को बंद करने का फैसला लिया था। सरकार के इस कदम को सुप्रीम कोर्ट में चुनोती दी गई थी । इन याचिकाओं पर सोमवार को शीर्ष न्यायालय ने अपना फैसला सुनाया है न्यायमूर्ति एम .ए.नजीर की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 2 जनवरी को इस मामले पर अपना फैसला सुना दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरकार की नोटबंदी को चुनौती देने वाली 58 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए नोटबंदी के फैसले को बरकरार रखा है और कहा है की इस आर्थिक फैसले को बदला नहीं जा सकता. सुप्रीम कोर्ट ने कहा की नोटबंदी का फैसला लेते समय अपनाई गई प्रक्रिया में कोई कमी नहीं थी,इसलिए उस अधिसूचना को रद्द करने की कोई जरूरत नहीं है।Tata Power Share Price 2022 से 2030 तक कितना बढेगा
इस फैसले पर जस्टिस एस.अब्दुल नजीर, ए.एस. बोपन्ना और वी.रामासुब्रमणियम ने भी सहमती जताई, जबकी जस्टिस बी.वी नागरत्न ने अलग फैसला पढ़ा. इसमे उन्होनें माना की RBI की धारा 26(2) का पूरी तरह पालन किए बिना नोटबंदी लागू की गई। हालांकी, अल्पमत के इस फैसले से कोई व्यवहारिक असर नहीं होगा।आपकी प्रतिक्रिया क्या है?






