टोटका: शनि देव के नाम से हर कोई डरता है ज्योतिष शास्त्र में शनिवार के दिन किया गया उपाय न केवल पीड़ाओं से मुक्ति दिलाता बल्कि शनिदेव प्रसन्न होकर आपके ऊपर आशीर्वाद भी बरसाते है शनिदेव नौकरी व्यपार आपके आजीवका के कारक है यानी अगर शनि बेहतर है तो धन कमा ही लेंगे आप चाहे दिमाक़ से कमाए या मेहनत से कमाए पर कमा लेंगे जो व्यक्ति को आसमान की बुलंदिया दे जाते है पर न्याय के देव बहुत जल्दी नाराज भी हो जाते हैं ये भी कटु सत्य है जीवन में तमाम तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़े तब उस समय एक छोटा सा प्रयोग जो आपके बंद किस्मत का जो ताला है उसे खोल देता है क्या करेंगे उपाय जो आपके सारे कष्ट मिट जाए हम आपको उपाय बताएंगे आप अपने सुविधा अनुसार कोई भी उपाय कर सकते है।
न्याय के देवता शनि को कैसे करें प्रसन्न

शनिवार का दिन टोने टोटके के लिए जाना जाता है ।इस दिन हम तमाम प्रयोग करते है जीवन में खुशहाली पाने के लिए या फिर दूसरो के द्वारा किए गए बुरी प्रतिक्रियाओं और बददुवाओ और ग्रह दोषों से बचने के लिए तो आज हम आपको बताएंगे काली मिर्च के विशेष प्रयोग काली मिर्च ज्योतिष की दृष्टि से शनि देव से संबंध रखता है और तमाम परेशानियों का अंत सिर्फ काली मिर्च के कुछ दाने होते है ।जिसके भी घर में काली मिर्च होते है वाहा पर बुरी शक्तियाँ प्रवेश नहीं कर पाती लेकिन आपको सिर्फ इसे किचन में स्टोर कर के नहीं रखना है आप खाना खाते भी होगे काली मिर्च डालकर अगर खाते है तो बहुत अच्छा है इससे क्या होगा कि नेगेटिव ऊर्जाओं से बचे रहते है ।
टोटका: कुंडली में अगर दोष होतो काली मिर्च का ये उपाय करें

अगर भोजन में प्रयोग नहीं करते हो तो हम आपको इसके विशेष उपयोग बताएंगे अगर आपके कुंडली में शनि देव गड़बड़ है या फिर सही स्थिती में नहीं है। या आपको लगता है। शनिदेव की कृपा आप पर नहीं है या आपके जीवन में शनिदेव की साढ़े साती या अढ़ैया चल रही है। तब आपके जीवन में परेशनियाँ बढ़ जाती है ।अब ऐसे में काली मिर्च के कुछ उपाय करने से उन परेशानियों से बच जाते है तो शनिवार के पूरे दिन सुबह से लेकर शाम तक जब भी मौका मिले एक छोटा सा काला रंग का कपड़ा ले रुमाल या उससे भी छोटा अब इसमें काली मिर्च के कुछ दाने रखिए अपने इच्छानुसार और अपनी इच्छा से कुछ पैसा यानी दक्षिना रखिए जरूरी नहीं कि १००या २०० रखे अपने मन से चाहे १ रू सिक्का ही रख दे जो आपके दिल से निकले उसके बाद पास के किसी मंदिर में रख आए या पीपल के पेड़ के पास रख दे यकीन मानिए शनि देव की आप पर कृपा नहीं है तो बनने लगेगी और कोई भी परेशानी है तो वो समाप्त हो जायेगी अब हम आपको बहुत सारे उपाय बताएंगे जाने अनजाने में आपके बोहोत सारे शत्रु विरोधी हो जाते हैं आपको समझ में भी नहीं आता कि आखिर उन्होंने हमारे साथ इतनी बड़ी चींजे क्यों की आपने तो उसका कभी कुछ बिगाड़ा भी नहीं है बहुत बार ऐसा हो जाता है
टोटका: घर में अगर गृह कलेश होतो शनिवार को करें ये उपाय
पड़ोसी जलते है पड़ोसी शत्रुता रखते है आप व्यपारी है बिना मतलब के भी आपके बहुत सारे शत्रु बन जाते है अगर आप चाहते है की शत्रु विरोधी आपका कुछ ना बिगाड़ पाए तो आप शनिवार कि रात में एक उपाय करे आप अपने हाथ में काली मिर्च के कुछ दाने ले आपकी मर्जी चाहे जितना ले दाहिना या बाया किसी भी हाथ में ले आपके घर में जितने भी सदस्य है काली मिर्च को हाथ में लेके सबके ऊपर से ५ आप वार ले और अपने घर के दक्षिण दिशा की ओर फेंक दे चाहे तो छत पे जाके फेके या घर के बाहर निकल कर के भी फेके सकते है।और जब आप फेकने जाए किसी से भी बात मत कीजियेगा और बिना पीछे मुड़े घर चले आये.यकीन मानिए शत्रु शांत हो जायेंगे और शत्रुता करना ही भूल जायेंगे बोहोत सिंपल उपाय है और इसको करते ही आपको लाभ मिलना शुरू हो जाएगा कभी कभी घर में नकारात्मक ऊर्जा बोहोत आ जाती है । बेवजह के घर में झगड़ा लड़ाई काफी टेंशन हो जाती है और बेवजह की परेशानियां बड़ने लगती है।
घर में जलाये सरसों के तेल का दीपक होगी सारी मनोकामनाये पूरी

जैसे कि झगड़े लड़ाई टेंशन बरकत ना होना ऐसे में शनिवार की शाम आप अपने घर में एक सरसो के तेल का दिया जलाइए आप कहीं भी जलाइए किसी भी कोने में जलाइए या अपने पूजा स्थान पर ही जलाइए ।दिए में सात आठ दाने काली मिर्च के डाल दीजीए घर में नकारात्मक ऊर्जा है वो समाप्त हो जायेगी इसके पॉजिटिव रिजल्ट भी आपको मिलेंगे बोहोत सिंपल है कभी कभी क्या होता है लाख प्रयास के बाद धन नहीं आता है और यदि धन आता भी तो खर्चे हो जाता है बरकत होती ही नहीं अब ऐसे में आप चाहते है। कि आकास्मिक धन मिलते रहे आपके व्यासाय में पैसे भी आते रहे ढेर ढेर सारा आप कुछ पैसे सेविंग भी करें और कुछ अपने जिंदगी आसन करें तब आप अपने हाथ में कालीमिर्च के पांच दाने लेले आप चाहे तो अपने सिर से पांच बार वार ले या चौराहे पे जाके भी वारे अगर आप ने घर में पांच बार वारे है तो इसे संभाल के रखे और कहीं भी चौराहे पे जाइए ये सुबह से शाम तक कभी भी उपाय कर सकते है याद रखना कोई टोके नहीं अब चौराहे पे खड़े हो जाइए अगर चौराहा नहीं है तो किसी शांत जगह पे खड़े हो जाइए जहा पे लोग आपको टोके नहीं और ये काली मिर्च के दाने है वो चारों दिशाओं में फेके पूर्व पश्चिम उत्तर दक्षिण चारों दिशाओं में फेकने के बाद एक काली मिर्च आसमान के ऊपर फेंक दे और जाते वक्त पीछे मूड कर ना देखे और ना ही किसी से बात कीजिए ।
ऐसा करने से धन आने भी लगता है और जो आकस्मिकत धन लाभ के योग बनने भी लगता है कभी कभी क्या होता है कि आप बाहर जा रहे है घर से और चाहते है कार्य पूर्ण हो जाए तब घर से निकलने पहले काली मिर्च के कुछ दाने रख दे और घर से निकलने से पहले आप उसी पर पैर रख के निकले आप जिस भी कार्य के लिए जा रहे है उसमे सफलता जरूर मिलेगी । टोटका कर के देखिए जीवन में चमत्कार जरूर होंगे।